Rajasthan Politics: राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक बैठक में उस वक्त हंगामा हो गया जब दो पदाधिकारी आपस में भिड़ गए। घटना प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की मौजूदगी में हुई, जहां दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर थप्पड़ और घूंसे बरसाए। बैठक के दौरान मंच पर पहुंचते ही दोनों के बीच बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।

वीडियो हुआ वायरल, कार्यकर्ताओं ने किया बीच-बचाव
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों नेता एक-दूसरे का कॉलर पकड़ते और एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं। विवाद बढ़ने पर आसपास मौजूद कार्यकर्ताओं ने हस्तक्षेप कर दोनों को अलग किया।
मंच पर चढ़ने को लेकर शुरू हुआ विवाद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विवाद उस समय शुरू हुआ जब जैकी नामक नेता को प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ मंच पर बुला रहे थे। इसी दौरान जावेद कुरैशी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिससे झड़प हो गई। जैकी ने पहले जावेद को थप्पड़ मारा, जिसके जवाब में जावेद ने भी थप्पड़ जड़ दिया और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।
पार्टी अध्यक्ष ने जताई नाराजगी, मांगी रिपोर्ट
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए इसे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला बताया। उन्होंने इस मामले में प्रदेश संगठन मंत्री हमीद खान से रिपोर्ट मांगी और दोनों नेताओं को सख्त चेतावनी दी है।
जैकी ने जताया खेद, दी सफाई
घटना के बाद जैकी ने इस विवाद पर खेद जताते हुए कहा कि वह मंच से उतर रहे थे, तभी जावेद कुरैशी ने उनका कॉलर पकड़ लिया और हाथ उठाया, जिससे झड़प हो गई। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए और इससे पार्टी की प्रतिष्ठा प्रभावित होती है।
पढ़ें ये खबरें
- Saiyaara Box Office Collection Day 2: दो दिन में पार किया बजट, इस साल की टॉप 10 फिल्मों में शामिल होने की तैयारी
- LA Olympics 2028: इन नियमों के जरिए होगा क्रिकेट टीमों का सिलेक्शन, जानकर चौंक जाएंगे आप
- Rajasthan News: शिक्षक करेंगे भेड़ों की रखवाली! आदेश पर जमकर हुआ बवाल
- दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद : बेटे के गोदाम पर बैठी बुजुर्ग महिला से दिन-दहाड़े लूट, दो युवकों ने चाकू-बंदूक दिखाकर दिया वारदात को अंजाम
- CG News : नदी में तैरती मिली युवक की लाश, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस