Rajasthan Politics: राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक बैठक में उस वक्त हंगामा हो गया जब दो पदाधिकारी आपस में भिड़ गए। घटना प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की मौजूदगी में हुई, जहां दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर थप्पड़ और घूंसे बरसाए। बैठक के दौरान मंच पर पहुंचते ही दोनों के बीच बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।

वीडियो हुआ वायरल, कार्यकर्ताओं ने किया बीच-बचाव
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दोनों नेता एक-दूसरे का कॉलर पकड़ते और एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं। विवाद बढ़ने पर आसपास मौजूद कार्यकर्ताओं ने हस्तक्षेप कर दोनों को अलग किया।
मंच पर चढ़ने को लेकर शुरू हुआ विवाद
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विवाद उस समय शुरू हुआ जब जैकी नामक नेता को प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ मंच पर बुला रहे थे। इसी दौरान जावेद कुरैशी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिससे झड़प हो गई। जैकी ने पहले जावेद को थप्पड़ मारा, जिसके जवाब में जावेद ने भी थप्पड़ जड़ दिया और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।
पार्टी अध्यक्ष ने जताई नाराजगी, मांगी रिपोर्ट
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए इसे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला बताया। उन्होंने इस मामले में प्रदेश संगठन मंत्री हमीद खान से रिपोर्ट मांगी और दोनों नेताओं को सख्त चेतावनी दी है।
जैकी ने जताया खेद, दी सफाई
घटना के बाद जैकी ने इस विवाद पर खेद जताते हुए कहा कि वह मंच से उतर रहे थे, तभी जावेद कुरैशी ने उनका कॉलर पकड़ लिया और हाथ उठाया, जिससे झड़प हो गई। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए और इससे पार्टी की प्रतिष्ठा प्रभावित होती है।
पढ़ें ये खबरें
- पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा चलाएगी भाजपा, आज पटना से सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना होगी ‘चलो जीतें’ रथ
- MP में आदि सेवा पर्व का भव्य आयोजन: पीएम मोदी करेंगे 17 सितंबर को शुभारंभ, ट्राईबल विलेज विजन-2030 का रोडमैप होगा तैयार
- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की कार का एक्सीडेंट: जानवर को बचाने में गाड़ी टकराई, बाल-बाल बचे
- Bihar Weather Report: बेगूसराय, जमुई समेत कई जिलों में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी, मुश्किल भरे होंगे अगले कुछ दिन
- सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा, 8 जिलों में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान में लेंगे हिस्सा