छतरपुर। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार अपने किसी बयान को लेकर नहीं, बल्कि शादी को लेकर है। दरअसल, बीच शादी में उन्होंने एक अनोखी शर्त रख दी। यह शर्त सुन हर कोई हैरान हो गया है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।

Jabalpur: 5 करोड़ की धान गायब, 5 सोसायटी के 22 लोगों के खिलाफ FIR

जरा रुकिए, हम पं. धीरेंद्र शास्त्री की शादी की बात नहीं कर रहे हैं, दरअसल, एक विवाह समारोह के दौरान पं. धीरेंद्र शास्त्री ने शादी शुदा जोड़ों के सामने मजेदार और अनोखी शर्त रखी। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। पं. शास्त्री ने कहा कि, जो भी दामाद ठुमका नहीं लगाएंगे, उनके साथ बिटियाओं को विदाई नहीं की जाएगी।

दो पक्षों के विवाद में फायरिंग: पार्षद के घर चलाई गोली, बेटे के साथ की मारपीट, Video वायरल

उनका यह मजाकिया अंदाज विवाह समारोह में शामिल सभी लोगों के चेहरे पर हंसी और खुशी ले आया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि, धीरेंद्र शास्त्री की अगुवाई में यह विवाह समारोह संपन्न हुआ। जिसमें कई गरीब कन्याओं का विवाह धूमधाम से कराया गया। जिसमें भक्ति, उल्लास और खुशी का अद्भुत नजारा देखने को मिला।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H