ज्ञाना चंद्रा,भोपाल। आए दिन सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी डांस का तो कभी अजीब हरकत करते लोगों का वीडियो वायरल हो जाता है। इसी बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड पर एक बार फिर हुड़दंग का वीडियो वायरल हुआ है।

केन्या एयरलाइंस को भारत में बैन करने की मांग: PMO ने लिया संज्ञान! एयरलाइंस ने पीड़ित से ईमेल पर मांगी माफी

वायरल वीडियो में नशे में धुत युवक और युवती तेज रफ्तार बाइक पर खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो में युवती बाइक पर खड़ी होकर नशे में झूमते हुए लहरा रही है, वहीं आगे एक युवक तेज रफ्तार में बाइक चला रहा है। तो पीछे बैठा युवक लड़की को पकड़े हुए है। स्टंट कर रही लड़की न केवल उसकी बल्कि बाइक पर सवार दोनों युवकों की जान के लिए खतरा पैदा कर रही है।

विदाई से पहले पं. धीरेंद्र शास्त्री ने रखी दूल्हे के सामने अनोखी शर्त, न मानने पर दुल्हन ले जाने से किया इनकार, देखें Video

बता दें कि, MP04 ZO 1643 नंबर की बाइक पर सवार नशे में धुत युवती लोगों को फ्लाइंग किस देते हुए भी नजर आ रही है। वहीं भोपाल में 2 दिन पहले ही VIP रोड पर स्टंट करते ऑटो चालक का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इसी लापरवाही के चलते युवा-युवती बार-बार ऐसे स्टंट कों अंजाम दे रहे हैं। जिसके कारण कई बार हादसे होते है और लोग अपनी जान गवा बैठते है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H