ज्ञाना चंद्रा, भोपाल। दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के करारी हार का असर देश के अन्य राज्यों में भी पड़ रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में ताला लटक गया है। बताया जाता है कि दफ्तर का किराया 50 हजार रुपए बकाया होने और भुगतान के अभाव में भवन मालिक ने बलपूर्वक ताला जड़ दिया है।

दरअसल मामला राजनीतिक ना होकर पैसों के लेन-देन का है। भोपाल आम आदमी पार्टी ‘आप’ का सुभाष कार्यालय का किराया नहीं देने पर भवन मालिक ने ताला लगा दिया है। बताया जाता है कि पिछले 2 महीने से किराया नहीं देने से मकान मालिक ने ऑफिस में ताला लगाया है। भवन मालिक द्वारा किराया मांगे जाने पर कोई जवाब नहीं मिलने के बाद तालाबंदी की गई है। दिल्ली चुनाव में पराजय के बाद पार्टी कार्यालय में न तो कोई गतिविधियों हो रही है न ही पदाधिकारी आ-जा रहे है। राजनीतिक पंडित इसे दिल्ली चुनाव में हार के बाद मध्यप्रदेश में विपरीत असर के रूप में देख रहे है। चर्चा है कि जब पार्टी कार्यालय में ही ताला लटक गया है तो प्रदेश में पार्टी का भविष्य और कार्यकर्ताओं की स्थिति का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

नाबालिग रेप पीड़िता ने जहर खाकर की खुदकुशीः आरोपी अपने भाई के साथ दे रहा था धमकियां,

केन्या एयरलाइंस को भारत में बैन करने की मांग: PMO ने लिया संज्ञान! एयरलाइंस ने पीड़ित से ईमेल पर मांगी माफी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H