Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में डीडवाना के निर्दलीय विधायक यूनुस खान ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्किल पर मूर्ति स्तंभ तोड़े जाने का मामला उठाया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने जानकारी दी कि पुलिस ने इस मामले में रामचरण नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उसका इलाज चल रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष का कड़ा रुख
यूनुस खान ने इस घटना को गंभीर करार देते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं, बल्कि पांचवीं बार ऐसी घटना हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्व मूर्ति को वहां से हटाना चाहते हैं और सरकार से पूछा कि क्या दोषी अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी? इस पर गृह राज्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि कार्रवाई अवश्य होगी। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि चाहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय हों, डॉ. भीमराव अंबेडकर हों या अन्य महापुरुष, सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों और आवश्यक कदम उठाए जाएं।
500 मकानों को तोड़ने के फैसले का विरोध
करतारपुरा नाले की चौड़ाई को लेकर जयपुर के पूर्व मंत्री और विधायक कालीचरण सराफ ने जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) के लाल निशान लगाने के फैसले पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने चेतावनी दी कि 500 मकानों को किसी भी हालत में तोड़ने नहीं दिया जाएगा। सराफ ने सवाल उठाया कि जब द्रव्यवती नदी के पक्के नाले की चौड़ाई 25 मीटर रखी गई, तो करतारपुरा नाले की चौड़ाई 30 मीटर क्यों तय की जा रही है? उन्होंने सरकार से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने और रिपोर्ट को दोबारा तैयार कर नाले की चौड़ाई 25 मीटर करने की मांग की।
शहरी विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि करतारपुरा नाले को लेकर पहले ही हाईकोर्ट में रिपोर्ट दी जा चुकी है, जिसमें 30 मीटर चौड़ाई निर्धारित की गई थी। हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार हाईकोर्ट से दोबारा अनुरोध करेगी और यदि अनुमति मिली तो चौड़ाई को 25 मीटर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि नाले के आसपास बने मकानों का ध्यान रखा जाएगा ताकि लोगों को कम से कम परेशानी हो।
पढ़ें ये खबरें
- PM मोदी ने 12 इंडियन AI स्टार्टअप के साथ की बैठक; पीएम बोले, ‘स्टार्टअप्स ही भारत के भविष्य के सह-आर्किटेक्ट’
- SIR पर घमासान: दिग्विजय के आरोपों पर सिंधिया का पलटवार, कहा- ‘चित्त भी मेरी, पट भी मेरी’ नहीं चलेगा
- ‘अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा…’, CM धामी ने अफसरों को दिए कड़े निर्देश, कहा- सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चलाएं
- मनरेगा पर संकट! कांग्रेस का बड़ा ऐलान : 10 जनवरी से 25 फरवरी तक चलाएगी ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ अभियान, सचिन पायलट बोले – मनरेगा को खत्म करना चाहती है सरकार
- Rajasthan Education News: राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला; RTE के तहत प्री-प्राइमरी से पहली कक्षा तक 25% सीटों पर अनिवार्य एडमिशन

