भुवनेश्वर: देवगढ़ जिले के कुंदेइगोला थाना क्षेत्र के झारडीहा गांव में 26 वर्षीय महिला की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका की पहचान रमेश माझी की बेटी चंचला के रूप में हुई है.

रिपोर्ट के अनुसार, चंचला के पति बिभूति भूषण प्रधान का अपनी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने का इतिहास रहा है. दंपति के तीन बच्चे थे, और पड़ोसियों के अनुसार, उनके बीच अक्सर बहस और झगड़े होते रहते थे.

Also Read This: ओडिशा : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को जारी होगी सुभद्रा योजना की दूसरी किस्त, 1 करोड़ महिलाएं होंगी लाभान्वित

आरोपी पति ने कल किसी अज्ञात कारण से अपनी पत्नी चंचला की बेरहमी से पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल चंचला को छताबार अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पत्नी की मौत की खबर सुनते ही आरोपी पति ने कथित तौर पर अपने तीनों बच्चों को अस्पताल में मां के शव के पास छोड़ दिया और फरार हो गया. चश्मदीद गवाह के अनुसार, उसके तीनों बच्चे मां के शव के पास रो रहे थे.

स्थानीय पुलिस इस घटना को वैवाहिक मतभेद के कारण हुई कथित हत्या के रूप में जांच रही है. इस बीच, रियामल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Also Read This: दिग्गज ऑलीवुड अभिनेता उत्तम मोहंती का निधन