अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में मधुमक्खी के हमले से मौत का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा।   शहडोल जिले के ब्यौहारी मधुमक्खी के हमले में एक शख्स की मौत के बाद अब जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के सिद्ध बाबा मंदिर में भंडारा का प्रसाद खाने गए एक शख्स की मधुमक्खी के हमले से मौत हो गई। तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। एक दिन पहले जिले के ब्यौहारी में पूजा पाठ हवन के दौरान उठे धुएं से भड़की मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया था, जिससे एक शख्स की मौत हो गई थी। 

READ MORE: सड़क बना किन्नरों का अखाड़ा: निर्वस्त्र कर एक दूसरे की जमकर की पिटाई, तमाशबीन बन देखते रहे लोग, Video वायरल

भंडारा का प्रासद खाने गया था शख्स 

अमलाई थाना क्षेत्र के बहुप्रसिद्ध सिद्ध बाबा मंदिर में एक भंडारा प्रसाद आयोजन किया गया था। जहां आसपास के रहने वाले अधिक संख्या में लोग भंडारा प्रसाद खाने पहुंचे थे। इस दौरान भंडारा प्रसाद बनाने के लिए उठे धुएं से पास में लगे मधुमक्खियों के छत्ते में हलचल हुई और  भंडारे में शामिल होने आए लोगों पर मधुमक्खी के झुंड ने हमला हमला कर दिया। जिससे भंडारा कार्यक्रम में भगदड़ मच गई, मधुमक्खी के हमले से बचने के लिए कूद फांद के छिप छिपा के लोगों ने अपनी जान बचाई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।  

मधुमक्खियों के झुंड ने किया हमला 

मधुमक्खियों के हमले से बचने के प्रयास में अमलाई थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 नया दौड़ा के रहने वाले  40 वर्षीय मूल चंद्र कोल अपनी जान बचाकर ऊपर से नीचे भागे, लेकिन वह गिर पड़े। जिसके बाद मधुमक्खियों के झुंड ने मूल चंद्र पर हमला बोल दिया। इससे पहले की वो खुद की जान बचा पाते तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई। वहीं 10 से अधिक लोग मधुमक्खी के हमले में घायल हो गए ,जिनका अस्पताल इलाज जारी है।  

READ MORE: महिला के घर के सामने रखा ‘लाल कपड़ा’ और ‘नींबू’, तंत्र-मंत्र के चक्कर में हो गया बड़ा कांड, और अब…

वही इस पूरे मामले में अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा का कहना है कि भंडारा प्रसाद खाने गए कुछ लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था। जान बचाकर भागने के दौरान एक शख्स गिर गया था, तभी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया ,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, मामले में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H