Share Market Crash Effect : भारतीय शेयर बाजार पिछले शुक्रवार को बुरी तरह से हिल गया था. सेंसेक्स सूचकांक 1414 अंक गिरकर 73198 के स्तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी सूचकांक 420 अंकों की भारी गिरावट के साथ 22124 के स्तर पर बंद हुआ. कल की भारी गिरावट में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बड़ी भूमिका रही है.

शुक्रवार को रिकॉर्ड तोड़ बिकवाली

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले शुक्रवार को एफआईआई ने कुल 11639 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. इस शुक्रवार की बिकवाली फरवरी महीने में एफआईआई द्वारा की गई सबसे बड़ी बिकवाली है. फरवरी महीने में एफआईआई ने कुल 34574 करोड़ रुपये की बिकवाली की है.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

फरवरी महीने में सिर्फ 2 दिन एफआईआई ने खरीदारी की

फरवरी महीने में कुल 20 कारोबारी दिन थे. जिसमें से सिर्फ 2 कारोबारी सत्रों में ही विदेशी संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी की है. जिसमें 18 फरवरी को 4787 करोड़ रुपये और 4 फरवरी को 809 करोड़ रुपए के शेयर एफआईआई ने खरीदे हैं. इसके अलावा बाकी सभी 18 कारोबारी सत्रों में एफआईआई ने सिर्फ बिकवाली की है.

घरेलू निवेशकों का समर्थन जारी

घरेलू संस्थागत निवेशकों की बात करें तो उन्होंने फरवरी महीने में 12308.63 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे हैं. घरेलू निवेशकों की यह खरीदारी भारतीय शेयर बाजार में गिरावट को रोकने के लिए काफी नहीं रही है.

आईटी और ऑटो सेक्टर में बड़ी बिकवाली

शुक्रवार को भारत के आईटी और ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली. आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को निफ्टी आईटी इंडेक्स में 4.2 फीसदी की गिरावट आई. वहीं, निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 3.9 फीसदी की गिरावट आई है. कुल मिलाकर शुक्रवार को करीब 16 सेक्टर के इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

2416 शेयर लाल निशान में बंद हुए

पिछले शुक्रवार को NSE के 2972 ​​शेयरों में से करीब 2416 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए. करीब 789 शेयर ऐसे रहे जिन्होंने अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर को छुआ. वहीं, 489 शेयर ऐसे रहे जो हरे निशान में बंद हुए.

पिछले 4 सालों में सबसे खराब फरवरी साबित हुई

फरवरी 2020 के महीने में जब देशभर में कोरोना महामारी अपने चरम पर थी, तब निफ्टी इंडेक्स में 6.4 फीसदी की गिरावट आई थी, जिसके बाद इस साल (2024) फरवरी में निफ्टी इंडेक्स में 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. फरवरी 2021 में निफ्टी इंडेक्स ने 6.6 फीसदी का रिटर्न दिया, फरवरी 2022 में 3.2 फीसदी की गिरावट आई और फरवरी 2023 में 2 फीसदी की गिरावट आई. वहीं, फरवरी 2024 में निफ्टी इंडेक्स ने 1.2 फीसदी का रिटर्न दिया.