भोपाल। Politics on loan: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार (Govt.) के कर्ज (Loan) पर सियासत (Politics) छिड़ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM) कमलनाथ (Kamalnath) ने सवाल उठाए हैं कि आखिर यह पैसा कहां जा रहा है? उन्होंने छिंदवाड़ा (Chhindwara) और पांढुर्णा (Pandhurna) की जनता से भेदभाव करने के आरोप भी लगाए।

हर महीने 5000 करोड़ का कर्ज ले रही सरकार: कमलनाथ  

पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “छिंदवाड़ा में ट्रिपल इंजन की सरकार चल रही है लेकिन सच्चाई यह है कि जनता को पेट्रोल ही नहीं मिल पा रहा। प्रदेश सरकार तकरीबन हर महीने 5000 करोड़ रुपये कर्ज लेती है, लेकिन आख़िर कर्ज़ का यह पैसा विकास योजनाओं में खर्च नहीं हो रहा है तो कहां जा रहा है?”

कर्ज लेकर घी पीने के सिद्धांत पर सरकार 

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि छिंदवाड़ा और पांढुर्णा की जनता के साथ हर स्तर पर भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “जानबूझकर क्षेत्र को विकास योजनाओं से दूर किया जा रहा है। प्रदेश सरकार करोड़ों रुपया इवेंट पर खर्च कर रही है, लेकिन विकास योजनाओं, नौजवानों को रोजगार देने, किसानों को फसल का उचित मूल्य देने और महिलाओं को सुरक्षा देने पर कोई खर्च नहीं किया जा रहा है। भाजपा की सरकार कर्ज लेकर घी पीने के सिद्धांत पर चल रही है और जनता से पूरी तरह मुंह मोड़ लिया है।” 

6 हजार करोड़ का कर्ज लेगी सरकार 

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार इस सप्ताह 6 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। लोन के लिए आरबीआई को पत्र लिखा गया है। 4 मार्च को लोन लेने के लिए सरकार गजट नोटिफिकेशन जारी करेगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H