Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार सुबह खेतोलाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में 1700 रुपये की रिश्वत लेते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी कपिल विश्नोई, डाटा एंट्री ऑपरेटर शारदा विश्नोई का पति बताया जा रहा है।

रिश्वत टीए-डीए राशि स्वीकृत करने के लिए मांगी गई थी
सूत्रों के अनुसार, डाटा एंट्री ऑपरेटर शारदा विश्नोई ने एक आशा सहयोगिनी से उसके टीए-डीए की राशि स्वीकृत करने के बदले रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत ACB जैसलमेर इकाई को मिली थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बिलों को वेरीफाई कर कंप्यूटर में अपलोड करने और भुगतान जारी करने के एवज में 1700 रुपये की मांग की जा रही थी।
रंगे हाथों हुई गिरफ्तारी, शारदा विश्नोई फरार
शिकायत की पुष्टि के बाद, शनिवार सुबह ACB के ASP नरपतचंद के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की और कपिल विश्नोई (27) को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, मुख्य आरोपी डाटा एंट्री ऑपरेटर शारदा विश्नोई अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।
पूछताछ जारी, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में पूछताछ जारी है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पढ़ें ये खबरें
- चंदौली में बदमाशों के हौसले बुलंद! घर में घुसकर महिला को मारी गोली, फिर जो हुआ…
- पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन: शादी के दूसरे दिन हो गई थी रफू चक्कर, 3 दलालों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
- ‘चिल्ला-चिल्ला कर मेरा गला भी बैठ गया.., मानसून सत्र में हंगामे पर बोले रिजिजू, कहा – बीजेपी हमेशा सत्ता मे नहीं रहेगी लेकिन..
- गुणवत्ता विहीन सड़क पर सख्ती : रातों-रात बनी सड़क तोड़ने का आदेश, सीएमओ ने ठेकेदार को थमाया नोटिस
- सासाराम में पुलिस-अपराधी मुठभेड़, अपहृत शिक्षक को कराया सकुशल मुक्त, दो बदमाश गोली लगने से घायल