Chamoli Avalanche. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को ज्योर्तिमठ पहुंचे, जहां उन्होंने रेस्क्यू अभियान का जायजा लिया. उन्होंने घटना स्थल का हवाई निरीक्षण भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 55 में से 50 लोगों को सर्च और रेस्क्यू किया जा चुका है. शेष पांच लोगों को निकालने का प्रयास जारी है. जो लोग रेस्क्यू किए गए हैं उनको ज्योतिर्मठ लाया जा रहा है. सभी का उपचार किया जा रहा है. जरुरत पड़ने पर उन्हें हायर सेंटर भी रेफर किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने आर्मी हास्पिटल में उपचाराधीन मजदूरों से मुलाकात कर हालचाल जाना. उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि खोज बचाव कार्य में किसी भी प्रकार के आवश्यक संसाधनों की कमी न हो. जो भी आवश्यकताएं हैं, उनको समय से चिन्हित किया जाए. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार से पूरी मदद मुहैया कराई जा रही है.

इसे भी पढ़ें : PM मोदी का उत्तराखंड दौर: इस दिन प्रधानमंत्री आएंगे देवभूमि, जानिए क्या रहेगा खास?

इस मौके पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह 6 बजे करीब माणा पास के निकट हिमस्खलन हुआ. वहीं पर बीआरओ के 57 मजदूर कंटेनरों में रहते थे, जिनमें से दो मजदूर छुट्टी पर थे. 55 मजदूरों की तेजी से खोजबीन करते हुए आईटीबीपी, सेना ने अब तक 50 लोगों का रेस्क्यू कर लिया है. केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से चार हेलीकॉप्टर भेजे गए हैं, जिनकी मदद से अभी तक 25 मजदूरों को ज्योर्तिमठ लाया गया है. इनमें से चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. उनका आर्मी अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सकों की देख रेख में इलाज चल रहा है.

जिलाधिकारी ने आईटीबीपी और आर्मी की ओर से किए गए रेस्क्यू अभियान की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की 28 सदस्यीय टीम भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी है. उन्हें काफी अनुभव है जिस तरह रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है, बाकी मजदूरों को जल्द रेस्क्यू कर लिया या जाएगा.