MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 1 मार्च को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

नक्सलियों पर जमकर गरजे CM डॉ. मोहन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बालाघाट पहुंचे, जहां वह नक्सलियों पर जमकर गरजे। सीएम ने कहा कि प्रदेश में नक्सलियों के लिए कोई जगह नहीं है। जो भी नक्सली किसी भी राज्य से यहां आएगा, वह जिंदा वापस नहीं जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

MP में 2 लाख 70 हजार पदों पर होगी भर्ती

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने बालाघाट प्रवास के दौरान कहा कि हम प्रदेश में आगामी समय में इंस्पेक्टर सहित तमाम विभाग के 1 लाख पद पर भर्ती करेगें और आगामी 5 साल में सरकारी व निजी सेक्टर मिलाकर 2 लाख 70 हजार पद भरे जायेगें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आगामी 2028-29 तक 70 प्रतिशत युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास होगें। पढ़ें पूरी खबर

होली से पहले 21 लाख श्रमिकों को बड़ा गिफ्ट

मध्य प्रदेश के 21 लाख श्रमिकों को होली से पहले वेतन में बढ़ोत्तरी का तोहफा मिला है। श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में 1625 से 2434 रुपए प्रतिमाह की वृद्धि हुई है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद श्रम विभाग ने वेतन बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। मार्च 2024 के फैसले के अनुपालन में यह आदेश दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

15 मार्च से MSP पर होगी धान खरीदी

मध्य प्रदेश में 15 मार्च से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर धान खरीदी होगी। खाद्य मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन इंदौर, उज्जैन, भोपाल एवं नर्मदापुरम में 01 मार्च से और अन्य संभाग में 17 मार्च से खरीदी के निर्णय में बदलाव करते हुए राज्य सरकार ने किसानों की मांग पर पूरे प्रदेश में एक साथ 15 मार्च से ही खरीदी करने का निर्णय लिया है। पढ़ें पूरी खबर

मां बगलामुखी के दर पहुंचें UP के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मध्य प्रदेश के दतिया पहुंचे। उन्होंने पीतांबरा पीठ पहुंचकर मां बगलामुखी के दर्शन किए। साथ ही पीठ परिसर में स्थित वनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक किया। दर्शन के बाद वह झांसी के लिए रवाना हो गए। पढ़ें पूरी खबर

निगम के ई-कचरा वाहन खरीदी में भ्रष्टाचार

नगर निगम में ई-कचरा वाहन खरीदी में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। निगम ने 10 ई-कचरा वाहन जो 8 लाख 19 हजार में मिल रही थी उसे यूपी के गुड़गांव से 11 लाख 10 हजार रुपये में खरीदी है। मामले का खुलासा आरटीआई में हुआ है। मामले की शिकायत EOW और लोकायुक्त से की गई है। पढ़ें पूरी खबर

विधानसभा के बजट सत्र में गूंजेगा सौरभ शर्मा का मुद्दा

ध्य प्रदेश में बजट सत्र की तैयारियां शुरू कर दी गई है। सत्र 10 मार्च से शुरू होगा और 24 मार्च चलेगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, 12 मार्च को सदन में बजट पेश करेंगे। वहीं कांग्रेस ने भी भ्रष्टाचार को लेकर सरकार को घेरने के लिए खास रणनीति बनाई है। कांग्रेस सौरभ शर्मा का मुद्दा विधानसभा में उठाएगी। पढ़ें पूरी खबर

रिश्वत लेते धराया हेड कांस्टेबल

मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्चमारी दीमक की तरह सिस्टम को चाट रहे हैं. यूं तो सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करने का दावा करती है, लेकिन जिम्मेदार इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं और अपनी जेब गर्म कर रहे हैं. जिसका उदाहरण इंदौर में देखने को मिला है. जहां एक हेड कांस्टेबल को 50,000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगहाथों गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर

रेप का दोषी आसाराम उज्जैन में करा रहा पंचकर्म

रेप का दोषी आसाराम पंचकर्म चिकित्सा के लिए उज्जैन पहुंचा, कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह पहले इंदौर गया था। इसके बाद गुपचुप तरीके से इलाज के लिए उज्जैन पहुंचा है। बताया जा रहा है कि रेप का आरोपी आसाराम उज्जैन के आगर रोड पर शासकीय धन्वंतरी आयुर्वेदिक अस्पताल में पंचकर्म करवा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

मंत्री शिवाजी पटेल ने मंच से दी चेतावनी

मध्य प्रदेश के रायसेन के बरेली में बीते दिनों हुई चाकूबाजी की घटना पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आपराधिक मानसिकता वालों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, “अगर लोग मुर्गा और बकरा काटकर यह समझते हैं कि वह हमें भी काट लेंगे तो इस गलतफहमी में न रहें। जरूरत पड़ने पर हम रावण का वध भी करेंगे और कंस का भी।” पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H