मलेशिया से आने वाली फ्लाइट में एक यात्री के पास बड़ी मात्रा में नशीली पदार्थ मिलने से हड़कंप मच गया। अमृतसर हवाई अड्डे पर शनिवार को कस्टम अधिकारियों ने एक यात्री को यह ड्रग्स बरामद किया है, जिसकी कीमत 8.17 करोड़ है।
अधिकारियों ने बताया कि यात्री मनदीप सिंह 26 फरवरी को मलेशिया से आई फ्लाइट में आया था। जब उसके सामान की तलाशी ली गई तो इसके पास से नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया गया जिसकी कीमत 8.17 करोड़ रुपये थी। सिंह के खिलाफ नार्कोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटैंसिस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भारी मात्रा में मिला सोना
वहीं इससे अलग एक अलग मामले में एक अन्य यात्री के पास से 400 ग्राम सोना बरामद किया गया है जो सिंगापुर से आया था। उसके पास से सोने की चेन, चूड़ियां बरामद की गई जिसकी कीमत 35.60 लाख रुपये है। इस मामले में भी पूछताछ की जा रही है।
- Rajasthan News: SMS अस्पताल घूसकांड में बड़ा खुलासा, डॉ. मनीष अग्रवाल के बैंक लॉकर से मिला 850 ग्राम सोना
- Gautam Gambhir 44th Birthday: टीम इंडिया का पहला कोच जिसने बतौर खिलाड़ी जीता 2 वर्ल्ड कप, IPL में खूब कमाया नाम, राजनीति में भी रखा कदम, आज करोड़ों की नेटवर्थ के हैं मालिक
- एनडीए में सीट बंटवारे पर घमासान, नीतीश नाराज, विवाद सुलझाने के लिए अमित शाह आज आ सकते हैं पटना
- लिव इन पार्टनर से विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदमः महिला टीचर ने पुलिस के सामने छत से कूद कर दे दी जान
- कोल्ड्रिफ सिरप के होलसेलर और रिटेलर भी बने सह आरोपी: पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार, जांच के दौरान छिपाए थे साक्ष्य