Rajasthan Weather: राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है। शनिवार को झुंझुनूं और अलवर के तिजारा में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ। साथ ही तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

बारिश के कारण कोहरे की वापसी
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में सुबह कोहरा छाया रहा। शनिवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक और ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
शनिवार को हुई बारिश
चूरू – 28 मिमी
झुंझुनूं (चिड़ावा) – 18 मिमी
मलसीसर – 14 मिमी
तिजारा – 10 मिमी
पिलानी – 9 मिमी
बीकानेर – 6.6 मिमी
अन्य कई जिलों में 1 से 7 मिमी तक बारिश दर्ज की गई।
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
अजमेर – 18.8°C
जयपुर – 16.6°C
सीकर – 15.5°C
कोटा – 18.8°C
चित्तौड़गढ़ – 16.8°C
बाड़मेर – 20.4°C
श्रीगंगानगर – 12.7°C (राज्य में सबसे कम)
आने वाले दिनों में मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार के बाद अगले 4-5 दिनों तक राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। 2 मार्च से राज्य में बारिश की संभावना कम है, जिससे तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना है।
पढ़ें ये खबरें
- BBC के डायरेक्टर और न्यूज CEO को ट्रंप के कारण देना पड़ा इस्तीफा, आखिर किस गलती की मिली इतनी बड़ी सजा? जानें पूरा मामला
- Bihar Weather Report: नवंबर में ही कांपा बिहार! इन 6 जिलों में तापमान गिरने से कड़ाके की ठंड, जानें अन्य जिलों का हाल
- अरखा एनटीपीसी रेल खंड में रेल हादसा, डिरेल हुई मालगाड़ी, पटरी से उतर गए चार पहिए
- MP में ठंड ने पकड़ी रफ्तार: इंदौर में 25-भोपाल में 10 साल का टूटा रिकॉर्ड, कई शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे, आज 20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में शीतलहर की चेतावनी जारी… अंबिकापुर में 10 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान
