Rajasthan News: राजस्थान की भजन लाल सरकार खनन विभाग से जुड़े लंबित प्रकरणों को निपटाने और बकाया राशि की वसूली के लिए सक्रिय हो गई है। न्यायालय में विचाराधीन मामलों में प्रभावी पैरवी के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है, जो सरकारी पक्ष को मजबूती से पेश करेगी।

उच्च स्तरीय समिति का गठन
खनन एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकान्त ने बताया कि न्यायालय में लंबित ₹10 करोड़ से अधिक के बकाया मामलों की समीक्षा के लिए अतिरिक्त निदेशक (खनन मुख्यालय) की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है।
समिति में शामिल अधिकारी
- वित्तीय सलाहकार, खान विभाग
- संयुक्त विधि परामर्शी (उदयपुर और जयपुर)
- अतिरिक्त निदेशक (जयपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर)
बकाया मामलों की समीक्षा और रिपोर्ट तैयार
समिति का मुख्य उद्देश्य लंबित न्यायिक मामलों की समीक्षा करना और कानूनी अड़चनों को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाना है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इन मामलों को शीघ्र सुलझाने के निर्देश दिए हैं।
स्टे हटाने पर भी रहेगा फोकस
कई प्रकरणों में अदालती स्थगन (स्टे) के कारण बकाया वसूली रुकी हुई है। सरकार कोर्ट में मजबूती से पक्ष रखकर स्टे हटवाने और बकाया राजस्व की वसूली सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- चंदौली में बदमाशों के हौसले बुलंद! घर में घुसकर महिला को मारी गोली, फिर जो हुआ…
- पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन: शादी के दूसरे दिन हो गई थी रफू चक्कर, 3 दलालों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
- ‘चिल्ला-चिल्ला कर मेरा गला भी बैठ गया.., मानसून सत्र में हंगामे पर बोले रिजिजू, कहा – बीजेपी हमेशा सत्ता मे नहीं रहेगी लेकिन..
- गुणवत्ता विहीन सड़क पर सख्ती : रातों-रात बनी सड़क तोड़ने का आदेश, सीएमओ ने ठेकेदार को थमाया नोटिस
- सासाराम में पुलिस-अपराधी मुठभेड़, अपहृत शिक्षक को कराया सकुशल मुक्त, दो बदमाश गोली लगने से घायल