जालंधर. जालंधर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. सुबह-सुबह दो गैंगस्टरों का एनकाउंटर हुआ है. दोनों गैंगस्टर सोनू खत्री के गैंग से जुड़े हुए हैं. पुलिस ने दोनों गैंगस्टरों को पकड़ लिया है, और दोनों ही जख्मी हैं.

इन गैंगस्टरों की पहले से ही पुलिस को तलाश थी. CIA पुलिस स्टाफ को गैंगस्टरों की मूवमेंट की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार करने की कोशिश की, पर दोनों गैंगस्टरों ने पुलिस को देखते ही उन पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दोनों घायल हो गए. इस एनकाउंटर में गैंगस्टरों और पुलिस दोनों तरफ से करीब 10 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए.

पुलिस ने बताया कि दो लड़के रामामंडी में वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे. दोनों को ट्रैप लगाकर 15 राउंड फायरिंग के बाद पकड़ा गया. दोनों के नाम सुखविंदर और हरप्रीत हैं. दोनों जम्मू-कश्मीर में पिछले साल अप्रैल महीने में सब-इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में वांटेड हैं. दोनों से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

शुरुआती जांच में यह भी सामने आया कि सुखविंदर सिंह पर एक और मामला दर्ज है और वह उसमें भी वांटेड है.