शब्बीर अहमद, भोपाल। बोर्ड परीक्षा प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का झांसा देने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है। 20 वर्षीय दीपांशु कोरी को पुलिस ने छिंदवाड़ा से दबोचा है। आरोपी टेलीग्राम में ग्रुप बनाकर एग्जाम से पहले 10-12 वीं का प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाने का झांसा देकर छात्रों से ठगी करता था। 

MP में ‘Drishyam’ रिपीट! शराब पार्टी के बहाने घर बुलाकर दोस्त की हत्या, घर के पीछे खंडहर में दफनाई लाश

आरोपी दीपांशु ग्रुप में जुड़े हुए लोगों से एक पेपर के लिए 500 से 1 हजार रुपए लेता था। फर्जी खातों में क्यूआर कोड के जरिए ठगी की राशि डलवाता था। पैसे मिलने के बाद बच्चों को गुमराह कर सैंपल पेपर भेज देता था। बच्चों को झांसा देने के लिए वह माध्यमिक शिक्षा मंडल के LOGO का इस्तेमाल करता था। 

परीक्षा देकर लापता हुई चार छात्राएं मिलीः एक के बहकावे में आकर तीन अन्य घर से निकली थीं, मामा की भूमिका संदिग्ध

पुलिस ने आरोपी के पास से 2 मोबाइल फोन और 2 सिम कार्ड जब्त किए हैं । चार ग्रुपों पर कार्रवाई कर अब तक दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है।   इससे पहले भिंड के शिवम यादव (20 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया था। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H