
रवि रायकवार, दतिया। Friend Murdered In Party: मध्य प्रदेश में दतिया (Datia) से ‘दृश्यम फिल्म’ जैसा सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने पार्टी में बुलाकर दोस्त की हत्या कर दी। इसके बाद घर के पीछे खंडहर में लाश दफना दी। वारदात को अंजाम देने के बाद मां-बेटे समेत 3 आरोपी फरार हो गए। मामला बसई थाना क्षेत्र का है।

पार्टी के बहाने आरोपी ने बुलाया घर
दरअसल, शिवपुरी जिले के निवासी प्रबेन्द्र लोधी को उसके दोस्त रविंद्र लोधी ने 24 फरवरी को मछली और शराब पार्टी के बहाने मुढ़रा ग्राम बुलाया था। पार्टी के बाद वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो गए। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए 26 फरवरी को पिछोर थाना में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने रविंद्र के घर की तलाशी ली।
घर के पीछे खंडहर में मिट्टी खोदने पर मिली लाश
रविंद्र के घर के पीछे खंडहर में उथली मिट्टी देख कर पुलिस को शंका हुई। मिट्टी की खुदाई की गई तो प्रवेन्द्र की लाश बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया और महिला समेत 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। रविन्द्र लोधी, ज्ञानदेवी और जसवंत लोधी की तलाश भी शुरू कर दी।
गिरफ्तारी के बाद होगा हत्या की वजह का खुलासा
थाना प्रभारी सचिदानंद शर्मा ने बताया कि जब प्रवेंद्र नशे में धुत था, तब रविंद्र, उसकी मां ज्ञानदेवी और जसवंत लोधी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने शव को छिपाने के लिए उसी खंडहर में गड्ढा खोदकर दफना दिया। पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार को मौके पर पहुंची। खंडहर से जमीन खोदकर प्रवेंद्र का शव बरामद किया गया। हालांकि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। गिरफ्तारी के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें