भोपाल। MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मार्च के पहले सप्ताह में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। बताया जा रहा है कि एक तरफ हीट वेव का प्रकोप रहेगा तो दूसरी ओर बारिश से राहत भी मिलेगी। पश्चिम-उत्तर भारत में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और हवाओं की दिशा बदलने की वजह से ऐसा हो रहा है।

चंबल, रीवा समेत कई इलाकों में 3-4 दिन लू की संभावना

पश्चिमी विक्षोभ के असर से मार्च के पहले और तीसरे हफ्ते में बादल छा सकते हैं और बारिश की स्थिति बन सकती है। इस दौरान पारा 45 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं, दूसरे हफ्ते इंदौर, ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा समेत अन्य इलाकों में 3 से 4 दिन तक लू चलने की संभावना है। साथ ही  मार्च के आखिर में हल्की बारिश होने की संभावना है।

कुछ जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग का कहना है कि आज कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, अन्य जगहों पर मौसम शुष्क रहेगा।

कहां-कहां होगा असर?

मार्च के दूसरे सप्ताह में इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभागों में रात का तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक रहेगा। जबकि भोपाल, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभागों में तापमान सामान्य रहने के आसार हैं। मार्च के तीसरे सप्ताह में उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से इंदौर संभाग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-4 डिग्री अधिक रहेगा जबकि अन्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान 19-21 डिग्री रहेगा। पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है।

पाकिस्तान के आसपास पश्चिमी विक्षोभ

वर्तमान में पाकिस्तान के आसपास एक ट्रफ के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। जिसके चलते मार्च में एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत क्षेत्र में पहुंचने वाला है, जिसके चलते फिर से बादल छाने और बारिश की स्थिति बनेगी।

मुरैना में शनिवार-रविवार देर रात बारिश के साथ गिरे थे ओले

बता दें कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात मुरैना में बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे। जबकि रविवार को प्रदेश के अधिकतर शहरों का तापमान बढ़ा रहा। प्रदेश के पांच शहरों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H