Rajasthan News: ब्यावर के बिजयनगर में स्कूली लड़कियों के साथ रेप और ब्लैकमेल कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का मामला तूल पकड़ रहा है। इस घटना को लेकर प्रदेशभर में आक्रोश है और विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

इसी बीच, कोटा के सुकेत थाना क्षेत्र से 5 लड़कियों के लापता होने की खबर सामने आई है, जिससे हड़कंप मच गया है। इस पर राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और आरोपियों को अल्टीमेटम जारी किया।
मंत्री ने पुलिस की कार्यशैली पर जताई नाराजगी
कोटा के सुकेत थाना क्षेत्र से पिछले 10 दिनों में 5 लड़कियां गायब हो चुकी हैं। रविवार को कोटा में एक कार्यक्रम के दौरान शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और पुलिस की कार्यशैली पर असंतोष जताया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को 5 दिन के भीतर सभी लड़कियों को सुरक्षित बरामद करने के सख्त निर्देश दिए।
“बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं” – मदन दिलावर
मंत्री मदन दिलावर ने चेतावनी देते हुए कहा कि लड़कियों के मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी धर्म का हो। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया कि जरूरत पड़ने पर जितनी भी टीमें लगानी हों, लगाई जाएं, लेकिन लड़कियों को जल्द से जल्द ढूंढकर लाया जाए। उन्होंने आगे कहा कि यदि इस तरह की घटनाएं जारी रहती हैं, तो सरकार सुकेत में स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय को अन्यत्र शिफ्ट करने या इसे बंद करने पर भी विचार कर सकती है।
“बेटियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता”
मंत्री ने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि बेटियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस को इस मामले को प्राथमिकता देते हुए अन्य कार्यों को छोड़कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मदन दिलावर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बेटियों की सुरक्षा को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar Top 10 News: बिहार के लोग भीषण गर्मी झेलने के लिए हो जांए तैयार, NDA सरकार के खिलाफ भाकपा माले का हल्ला बोल, बिहार को मिलेगी पहली नमो भारत ट्रेन, कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या, पटना पहुंचे अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर बोला हमला, जगदानंद सिंह ने की लालू यादव से मुलाकात, प्रशांत किशोर ने महागठबंधन पर बोला हमला, AIIMS अस्पताल से डिस्चार्ज हुए लालू प्रसाद यादव, मरीन ड्राइव पर ड्रोन उड़ाने के आरोप में युवक हुआ गिरफ्तार, सीमेंट के बोरे में लिपटा 2 मजदूरों का मिला शव
- फर्जी ज्वेल लोन केस में EOW की बड़ी कार्रवाई : बैंक मैनेजर समेत दो क्लर्क गिरफ्तार, कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 8 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा
- Anurag kashyap Brahmin controversy: अनुराग के बयान से मचा बवाल, MP में ब्राह्मण समाज ने जताया विरोध, मुंबई जाकर कालिख पोतने की दी चेतावनी
- MP TOP NEWS TODAY: CM डॉ मोहन की नक्सलियों को चेतावनी, केंद्र से मिली 582 ई-बस, अलग-अलग हादसे में 16 की मौत, मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर धीरेंद्र शास्त्री का बयान, एक क्लिक में पढ़ें बड़ी खबरें
- VIDEO : नन्ही सी जान के लिए फरिश्ता बनी खुशबू पाटनी, खंडहर में मिली मासूम बच्ची को मां से मिलाया