Share Market Crash: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन, यानी सोमवार (3 मार्च) को, सेंसेक्स −216.31 अंकों की गिरावट के साथ 72,981.79 के नीचे कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी −72.15 अंकों की गिरावट के साथ 22,052.55 के स्तर पर पहुंच गया है.

सुबह सेंसेक्स हरे निशान में खुला और 73,649 का उच्च स्तर बनाया. यानी ऊपरी स्तर से बाजार में करीब 800 अंकों की गिरावट आई है. सरकारी बैंकों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है.

निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.50% नीचे कारोबार कर रहा है. मीडिया इंडेक्स में भी लगभग इतनी ही गिरावट आई है. हालांकि, ऑटो और आईटी इंडेक्स 0.50% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

Also Read This: Discount on iPhone: आईफोन के इस मॉडल पर मिल रही है ₹17,695 तक की बड़ी छूट, जानें ऑफर डिटेल्स…

वैश्विक बाजारों में 1% से ज्यादा की तेजी (Share Market Crash)

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और हांगकांग का हैंग सेंग 1% से ज्यादा चढ़े हैं. चीन का शंघाई कंपोजिट भी लगभग 0.50% ऊपर कारोबार कर रहा है.

28 फरवरी को विदेशी निवेशकों (FII) ने 11,639 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (DII) ने 12,308 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

28 फरवरी को अमेरिकी बाजारों में भी तेजी देखने को मिली. डाउ जोंस 1.39% की बढ़त के साथ 43,840 पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 में 1.59% और नैस्डैक कंपोजिट में 1.63% की बढ़त दर्ज की गई.

Also Read This: Share Market Invetment Tips: ये शेयर चमका देगा पोर्टफोलियो, खरीदते ही रॉकेट बन सकते हैं शेयर, जानिए इस स्टॉक का नाम…

शुक्रवार को सेंसेक्स 1,414 अंक टूटा

शुक्रवार (28 फरवरी) को सेंसेक्स 1,414 अंकों (1.90%) की गिरावट के साथ 73,198 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 420 अंकों (1.86%) की गिरावट के साथ 22,124 पर बंद हुआ.

BSE स्मॉल-कैप 1,028 अंकों (2.33%) की गिरावट के साथ 43,082 पर बंद हुआ, जबकि मिड-कैप 853 अंकों (2.16%) की गिरावट के साथ 38,592 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में गिरावट आई, जबकि सिर्फ एक (HDFC बैंक) में बढ़त दर्ज की गई. निफ्टी के 50 में से 45 शेयर गिरे, जबकि सिर्फ 5 में उछाल देखने को मिला.

Also Read This: Share Market Crash Effect : निवेशकों के लिए काला दिन बना 28 फरवरी, सिर्फ एक दिन में इनवेस्टर्स ने निकाले 11 हजार 639 करोड़ …