पठानकोट के विधानसभा हलका सुजानपुर विधायक नरेश पुरी ने श्मशान घाट में तत्परता दिखाते हुए एक जिंदगी को बचा लिया। जिस व्यक्ति की विधायक ने जिंदगी बचाई, वह खुद किसी की चिता को अग्नि देने के लिए अन्य लोगों के साथ सुजानपुर के शमशान घाट आया हुआ था। 

अचानक उसे हार्ट अटैक पड़ गया जिसके बाद पूरे शमशान घाट में अफरा तफरी मच गई। इतने में विधायक नरेश पुरी भी वहां आए और उन्होंने मरीज की स्थिति को देखते हुए सीपीआर देनी शुरू कर दी। इसी दाैरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। 

विधायक नरेश पुरी ने कहा कि उन्हें जैसे ही 70 वर्षीय बुजुर्ग को हार्ट अटैक आने का शोर सुना तो वह तुरंत उसके पास पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह बाकी लोगों से कह रहे थे कि मरीज को सीपीआर दीजिए क्योंकि ऐसे समय में सीपीआर एक रामबाण इलाज है लेकिन, किसी को भी सीपीआर के बारे में पता नही था। इसके बाद वह खुद व्यक्ति को सीपीआर देने लगे। उन्होंने करीब 20 सेकंड तक व्यक्ति को सीपीआर दी और उसके बाद व्यक्ति को सांस आ गई। 

बुजुर्ग के परिवार सदस्य उसको तुरंत अस्पताल में लेकर चले गए। अभी बुजुर्ग व्यक्ति खतरे से बाहर है और वह एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। विधायक ने बताया कि उन्होंने ऐसी मुश्किल की घड़ी में मरीज को किस तरह की सहायता दी जाए यह सब यूट्यूब से सीखा है और उन्हें आज खुद पर गर्व भी महसूस हो रहा है कि एक कीमती जान को उन्होंने बचाया है।