विकास कुमार, सहरसा. जिले में आज सोमवार (3 मार्च) को दरभंगा मुख्य मार्ग स्थित बलुआहा पुल पर दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक युवक की पहचान जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा निवासी विनोद कुमार यादव के रुप में हुई है. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आलोक कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

अपराधियों ने सीने और गाल पर मारी गोली

जानकारी के अनुसार मृतक नारायणपुर के समीप किसी शादी में बारात गया था. सोमवार को वह लौट रहा था. लोगो के अनुसार चारपहिया वाहन से ये बारात गया था. सोमवार को बलुआहा के समीप उसने अपनी बाइक रखी थी, जहां से वह चारपहिया वाहन से उतर कर बाइक से सहरसा के लिए निकला था. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उसे सीने और गाल पर दो गोली मार दी.

डॉक्टर ने जांच के मृत घोषित किया

घटना के बाद पहुंची महिषी थाना पुलिस ने युवक को महिषी पीएचसी लाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के जेब में पेन कार्ड से उसकी पहचान की गई, जिसके बाद परिजनों को सूचित किया गया है. घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. दिनदहाड़े बीच सड़क पर घटना को अंजाम देने के बाद लोगो में भय व्याप्त है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: टेंडर चाहिए तो बेड शेयर करो… महिला ठेकेदार के आरोप से मचा बवाल