Delhi Firing Case: बीजेपी सरकार के बनने के 14वें दिन देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठी। दिल्ली के ज्योति नगर में आपसी रंजिश में 2 गुटों के बीच अंधाधुंध फायरिंग हुई है। फायरिंग में 5 लोग घायल हो गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस वारदात के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) मामले की तफ्तीश कर रही है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 3 मार्च को लगभग 9 बजे पुलिस थाना ज्योति नगर में फायरिंग की घटना की सूचना मिली। फोन करने वाले ने बताया कि उसके बेटे को अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मार दी है। जब पुलिस टीम मीत नगर के एसओसी यानी शक्ति ग्रेडन, गली नंबर 1 पर पहुंची तो पुलिस टीम ने देखा कि 2 गुटों के बीच फायरिंग हुई थी जिसमें 5 व्यक्ति घायल हो गए थे।
सभी घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपराध टीम और एफएसएल टीम को निरीक्षण के लिए अपराध स्थल पर बुलाया गया। टीमों द्वारा कुछ खाली कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस थाना ज्योति नगर में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।
पीड़ित परिवार के अनुसार पवन मलिक नाम का व्यक्ति दिल्ली से बिजली चोरी कर उत्तर प्रदेश में सप्लाई करता था। पीड़ितों ने कुछ समय पहले थाने में उसकी शिकायत की थी। इसी का बदला लेने के लिए पवन मलिक की तरफ से इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित परिवार का यह भी कहना है कि पवन आपराधिक छवि का व्यक्ति है, उसी ने पहले पीड़ित पक्ष के तीन लोगों को गोली मारी फिर क्रॉस एफआईआर दर्ज कराने की नीयत से पवन मलिक ने अपने ही दो साथियों को गोली मारी।
‘मोबाइल वाले’ दोस्त की घिनौनी करतूत; खाने के बहाने ले गया होटल, नशीली ड्रिंक पिला लूटी आबरू
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी अभिषेक मिश्रा ने मामले में कहा, ‘गोलीबारी की घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्योति नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पुलिस सही तथ्यों को सामने लाने की कोशिश कर रही है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक