कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधानसभा का बजट कालीन सत्र चल रहा है. कल राज्य सरकार ने सदन में बजट पेश किया है और आज सदन में बजट पर चर्चा होना है. आज विपक्ष को भी बजट पर बोलने का मौका दिया जाएगा. बजट को लेकर कल भी विपक्ष ने हंगामा किया था. आज भी बिहार विधान मंडल में विपक्ष के  हंगामे के आसार है. 

सरकार को घेरने की तैयारी

आज दोनों सदन के विपक्ष ने इस बजट को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर लिया है. कल ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने इस बजट को हवा हवाई बताया था और कहा था कि इस बजट में महिलाओं के लिए, किसानों के लिए, युवाओं के लिए और गांव के गरीबों के लिए कुछ नया नहीं है. 

विपक्ष का हंगामा

अब देखना है कि जब सदन की कार्यवाही शुरू होती है, तो फिर विपक्ष बिहार बजट को लेकर क्या रुख अख्तियार करता है. फिलहाल विपक्ष को राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलने का समय दिया जाएगा. विधान सभा में विपक्ष को 90 मिनट का समय दिया गया है. सदन में विपक्ष किस तरह सरकार को घेरेगी. यह समय बताएगा, लेकिन चर्चा से पूर्व विपक्ष का हंगामा जरूर देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: होली पर्व को लेकर पटना एयरपोर्ट ने जारी किया विंटर शेड्यूल, अब मार्च में 43 जोड़ी विमान का किया जाएगा संचालन