
Rajasthan News: राजस्थान के सिंदेसर कला स्थित हिंदुस्तान जिंक के प्लांट में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि दो किलोमीटर दूर से ही काले धुएं का गुबार देखा जा सकता था। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची, और दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

शिफ्ट चेंज के समय लिफ्ट में लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार, शिफ्ट बदलने के दौरान लिफ्ट के एक हिस्से में आग लगी, जिसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। यह वही लिफ्ट थी जिससे मजदूर और स्टाफ माइंस में अंदर-बाहर आते-जाते हैं। आग की वजह से मजदूरों में दहशत फैल गई, क्योंकि शिफ्ट बदलने का समय होने के कारण वहां काफी भीड़ थी। हालांकि, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम ने तेजी से कार्रवाई कर आग पर नियंत्रण पा लिया।
माइंस के अधिकारी पहुंचे, हालात सामान्य
आग की सूचना के बाद माइंस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। लिफ्ट को जल्द से जल्द दुरुस्त करने और सामान्य संचालन शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। आग लगने की खबर फैलते ही माइंस कॉलोनी के लोग भी अपने घरों से बाहर आ गए, लेकिन प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है। फिलहाल सब कुछ सामान्य है और कोई जनहानि नहीं हुई है।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली हाईकोर्ट से ओलंपिक विजेता सुशील कुमार को बड़ी राहत, सागर धनखड़ हत्याकांड में मिली जमानत
- CCTV में कैद हुई अजीबोगरीब चोरी: बाइक चोरी कर भाग रहे थे बदमाश, पेट्रोल खत्म हुआ तो दूसरा वाहन चुराकर हुए फरार
- पूर्व राज्यसभा सदस्य के नाती पर धारदार हथियार से हमला, इलाज के दौरान हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
- Rajasthan News: जयपुर बना क्राइम कैपिटल, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
- Rozlyn Khan ने Hina Khan के रोजे पर उठाया सवाल, पोस्ट शेयर कर लिखा- ये तो भजिया खा रहे हैं, फालूदा पी रहे हैं …