Rajasthan News: राजस्थान के सिंदेसर कला स्थित हिंदुस्तान जिंक के प्लांट में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि दो किलोमीटर दूर से ही काले धुएं का गुबार देखा जा सकता था। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची, और दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

शिफ्ट चेंज के समय लिफ्ट में लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार, शिफ्ट बदलने के दौरान लिफ्ट के एक हिस्से में आग लगी, जिसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। यह वही लिफ्ट थी जिससे मजदूर और स्टाफ माइंस में अंदर-बाहर आते-जाते हैं। आग की वजह से मजदूरों में दहशत फैल गई, क्योंकि शिफ्ट बदलने का समय होने के कारण वहां काफी भीड़ थी। हालांकि, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम ने तेजी से कार्रवाई कर आग पर नियंत्रण पा लिया।
माइंस के अधिकारी पहुंचे, हालात सामान्य
आग की सूचना के बाद माइंस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। लिफ्ट को जल्द से जल्द दुरुस्त करने और सामान्य संचालन शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। आग लगने की खबर फैलते ही माइंस कॉलोनी के लोग भी अपने घरों से बाहर आ गए, लेकिन प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है। फिलहाल सब कुछ सामान्य है और कोई जनहानि नहीं हुई है।
पढ़ें ये खबरें
- Asia Cup 2025 से पहले आई बुरी खबर! शुभमन गिल इस टूर्नामेट से वापस लेंगे नाम?
- बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, एंबुलेंस नहीं होने से स्ट्रैचर पर मरीज को ढकेल कर ले जाने के लिए परिजन हुए मजबूर…
- एमपी पुलिस की बड़ी कार्रवाईः 5 करोड़ का सोना चोरी करने वाले 2 आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, दुकान का ड्राइवर ही निकला मास्टरमाइंड
- इस रियलिटी शो में नजर आएंगे Arjun Bijlani, इंस्टाग्राम पर भावुक वीडियो शेयर कर दिया था हिंट …
- ‘भारत-पाक संघर्ष में कोई मध्यस्थता स्वीकार नहीं’, बिना नाम लिए एस जयशंकर की Trump को दो टूक