
पंजाब में आज रेवेन्यू अधिकारी हड़ताल पर है. जिस कारण आम लोगों को परेशानी हो रही है। एक साथ रेवेन्यू अफसरों के हड़ताल पर जाने से विभाग का काम पूरी तरह ठप्प हो गया है। इस पर अब आमजनों की प्रतिक्रिया आने लगी है और लोग रोष व्यक्त कर रहे हैं।
आपको बता दें कि विजिलेंस की टीम ने बीते दिनों रिश्वत के मामले में तहसीलदार को अरेस्ट किया था। इस घटना के बाद से इसके विरोध में पंजाब के सभी रेवेन्यू अधिकारियों ने हड़ताल की है। लुधियाना में हुई रेवेन्यू अधिकारियों की मीटिंग में 7 मार्च यानि के शुक्रवार तक हड़ताल करने का फैसला किया, जिस वजह से रजिस्ट्रियां नहीं हो पाएंगी। यह काफी लंबा समय है जब रजिस्ट्री का सारा काम प्रभावित हुआ है।

गलती की तो मिली सजा
इस विषय पर आम लोगों को कहना है कि अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ाया था, जिसके बाद के खिलाफ कार्रवाई की गई जो सही है। ऐसे में सभी अफसर उसके पक्ष में खड़े हो जाएंगे तो इससे नुकसान विभाग के साथ आम जनता का भी होगा। सभी अधिकारियों को अपनी बातें रखनी चाहिए लेकिन इस तरह से ऐसी चाहिए जिससे ह आप जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

- 15 किलो सोने की तस्करी करते एयरपोर्ट पर पकड़ी गई साउथ फिल्म की एक्ट्रेस, पिता कर्नाटक पुलिस में है डीजी, कपड़े के अंदर छुपा रखा था करोड़ो का सोना
- Rajasthan News: 16 साल पहले निगला था सिक्का, अब डॉक्टरों ने बाहर निकाला… युवती के चेहरे पर लौटी खुशी
- Katni में दर्दनाक हादसा: रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 2 की मौत, देर से पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने घेरा
- उत्तराखंड की सड़कों का बदलेगा स्वरूप, CM धामी ने दर्जनभर सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत की राशि
- कलेक्टर ने मिलने से किया इनकारः चक्काजाम की चेतावनी के साथ कार्यालय के सामने बैठे धरने पर तब पहुंचे Collector और आदिवासियों की सुनी समस्याएं