Justin Trudeau Warning Donald Trump On Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा से होने वाले आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ (25 percent tariff) लगाने की घोषणा कर दी है। वहीं, चीन से होने वाले आयात पर भी अतिरिक्त 20% टैरिफ लगाए जाने का एलान किया गया है। ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने पर कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो एक्शन मूड में आ गए हैं। ट्रूडो ने कहा कि ट्रंप को फैसला वापस लेने की चेतावनी दी है। ट्रूडो ने कहा कि यूएस ने फैसला वापस नहीं लिया तो 125 अरब कनाडाई डॉलर मूल्य के अमेरिकी सामानों पर शेष जवाबी शुल्क 21 दिनों के भीतर लगा दिया जाएगा।

ट्रंप के टैरिफ वार और कनाडा को अमेरिका का राज्य बनाने की धमकी के बीच जस्टिन ट्रूडो ने किंग चार्ल्स- III से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कनाडा की संप्रभुता और स्वतंत्रता पर चर्चा की। उन्होंने इस मुलाकात की फोटो को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बता दें कि राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य बनाने की बात कही है। किंग चार्ल्स जो कनाडा के राष्ट्राध्यक्ष के रूप में भी कार्य करते हैं ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
ट्रूडो ने मंगलवार को एक्स पर ब्रिटिश सम्राट के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा, “मैंने आज सुबह महामहिम राजा चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की। हमने कनाडावासियों के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा की – जिसमें सबसे महत्वपूर्ण कनाडा का संप्रभु और स्वतंत्र भविष्य शामिल था। बैठक के दौरान ट्रूडो ने कनाडा की संप्रभुता की रक्षा को अपनी प्राथमिकता बताया। ट्रूडो ने कहा कि कनाडाई नागरिकों के लिए अपनी संप्रभुता और स्वतंत्रता की रक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है।
कनाडा पर लगाया टैरिफ
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आज से ‘टैरिफ वार’ शुरू हो गया है। जैसे को तैसा प्लान के तहत ‘टैरिफ वार’ का बम सबसे पहले ट्रंप ने अपने पड़ोसी देशों कनाडा (Canada) और मैक्सिको (Mexico) के खिलाफ फोड़ा है। दोनों देशों के खिलाफ आज से 25% टैरिफ लगना शुरू होगा। इससे कनाडा-मैक्सिको से यूएस को एक्सपोर्ट होने वाले सामानों पर अब 25% टैरिफ लगेगा।
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी में एक महीने का समय दिया था क्योंकि मेक्सिको और कनाडा दोनों ने रियायतें देने का वादा किया था। हालांकि ट्रंप ने सोमवार को कहा कि नए टैरिफ से बचने के लिए मेक्सिको या कनाडा के लिए कोई जगह नहीं बची है। . ट्रंप ने कहा कि इसमें देरी की कोई गुंजाइश नहीं है। वहीं अब ट्रंप के इस ऐलान के बाद नॉर्थ अमेरिकी ट्रेड वॉर की आशंका फिर से बढ़ गई है।
जस्टिन ट्रूडो ने किया पलटवार
कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संयुक्त राज्य अमेरिका के टैरिफ से बचने के प्रयास में कहा था कि यदि ट्रंप प्रशासन अपनी योजना पर आगे बढ़ता है तो उनका देश मंगलवार से 30 अरब कनाडाई डॉलर मूल्य के अमेरिकी सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। ट्रूडो ने कहा था कि 125 अरब कनाडाई डॉलर मूल्य के अमेरिकी सामानों पर शेष जवाबी शुल्क 21 दिनों के भीतर लगा दिया जाएगा।
अमेरिकी शेयर बाजार में हलचल
टैरिफ पर ट्रंप के ऐलान ने अमेरिकी शेयर बाजार को हिलाकर रख दिया, सोमवार दोपहर के कारोबार में एसएंडपी 500 इंडेक्स 2 प्रतिशत नीचे आ गया। यह उन राजनीतिक और आर्थिक जोखिमों का संकेत है जिन्हें ट्रंप उच्च मुद्रास्फीति (हाई इन्फ्लेशन) की संभावना और मेक्सिको और कनाडा के साथ दशकों पुरानी व्यापार साझेदारी के संभावित अंत को देखते हुए लेने के लिए मजबूर महसूस करते हैं। फिर भी ट्रंप प्रशासन आश्वस्त है कि अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए टैरिफ सबसे अच्छा विकल्प है। वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने सोमवार को कहा कि कंप्यूटर चिप निर्माता टीएसएमसी ने अलग-अलग 25 प्रतिशत टैरिफ की संभावना के कारण अमेरिका में अपने निवेश का विस्तार किया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक