
देहरादून. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजकुमार चाहर से मुलाकात की. इस दौरान सीएम और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसान कल्याण से जुड़े विषयों पर चर्चा की.
सीएम धामी ने मुलाकात की तस्वीर एक्स पर शेयर करते हुए लिखा- शासकीय आवास पर भाजपा किसान मोर्चा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोकसभा सांसद एवं उत्तराखण्ड संगठन पर्व के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजकुमार चाहर से भेंट हुई. इस दौरान उनसे संगठन और किसान कल्याण से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई.
इसे भी पढ़ें- Chardham Yatra 2025 : सरकार ने शुरू की तैयारियां, यात्रा को सुगम बनाने के लिए किए जा रहे विभिन्न इंतजाम
बता दें कि यह ये मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है. क्योंकि कल ही कैबिनेट बैठक में किसानों को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए हैं. बैठक में गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया है. कैबिनेट ने गन्ने की अगेती 375 फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 375 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है.
इसे भी पढ़ें- PM Modi’s Uttarakhand visit : इस दिन देवभूमि आ रहे पीएम मोदी, मुखबा और हर्षिल को देंगे बड़ी सौगात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें