पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं क्लास 12th English का इंग्लिश का एग्जाम रद्द कर दिया है। यह बड़ा निर्णय सामूहिक नकल का मामला सामने आने के बाद लिया गया है। शिक्षा बोर्ड ने फिरोजपुर जिले के सीनियर सेकेंडरी बॉयज स्कूल के रद्द किया है। इस सेंटर में 115 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। अब स्टूडेंट्स को दोबारा पेपर देना होगा।
आपको बता दें कि बोर्ड का एग्जाम शुरू होने के बाद नकल रोकने के लिए उड़न दस्ता की टीम तैयार की थी जो पेपर देने वाले छात्रों में होने वाली नकल को रोकने के लिए किया गया था। इस चेकिंग के दौरान ही सामूहिक नकल करते बड़ी संख्या में छात्र पकड़े गए थे, जिसके बाद PSEB ने जांच टीम के द्वारा समाने आए यह सामूहिक नकल और सेंटर में सामने आई रिपोर्ट के बाद दोबारा पेपर लेने का निर्णय किया है।

दूसरे जिले में ना हो यह घटना
PSEB बोर्ड एग्जाम दूसरे जिलों में इस तरह की कोई घटना सामने न आए इसके किए यह कड़ा निर्णय लिया है। हालांकि इसके अलाव अभी तक सामूहिक नकल और सेंटर को लेकर किसी और जगह से कोई शिकायत सामने नहीं आई है पर बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए अच्छा माहौल देने की कोशिश कर रहा है।
- ब्यास नदी खतरे के निशान पर, लोगों को सचेत रहने की जरूरत
- ‘मुझे फंसाने का किया जा रहा प्रयास’, 1000 करोड़ की घूसखोरी के आरोप पर मंत्री संपतिया उइके का बड़ा बयान, कहा- जांच से मुझे कोई दिक्कत नहीं…
- इस जुलाई बैंकिंग सिस्टम रहेगा सुस्त! लगातार 3-3 दिन बैंक बंद, 13 दिनों तक बढ़ेगी परेशानी
- बड़ी खबर: संगठन सृजन के बीच कांग्रेस को लगेगा झटका, बुरहानपुर आईसीसी ऑब्जर्वर BJP में होंगे शामिल
- ट्रंप-मस्क में ऐलान-ए-जंगः Elon Musk ने ‘खुली चुनौती’ दी तो आगबबूला हुए अमेरिकी राष्ट्रपति, कहा- ‘तुम्हारी दुकान बंद करनी पड़ेगी…,’