पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं क्लास 12th English का इंग्लिश का एग्जाम रद्द कर दिया है। यह बड़ा निर्णय सामूहिक नकल का मामला सामने आने के बाद लिया गया है। शिक्षा बोर्ड ने फिरोजपुर जिले के सीनियर सेकेंडरी बॉयज स्कूल के रद्द किया है। इस सेंटर में 115 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। अब स्टूडेंट्स को दोबारा पेपर देना होगा।
आपको बता दें कि बोर्ड का एग्जाम शुरू होने के बाद नकल रोकने के लिए उड़न दस्ता की टीम तैयार की थी जो पेपर देने वाले छात्रों में होने वाली नकल को रोकने के लिए किया गया था। इस चेकिंग के दौरान ही सामूहिक नकल करते बड़ी संख्या में छात्र पकड़े गए थे, जिसके बाद PSEB ने जांच टीम के द्वारा समाने आए यह सामूहिक नकल और सेंटर में सामने आई रिपोर्ट के बाद दोबारा पेपर लेने का निर्णय किया है।

दूसरे जिले में ना हो यह घटना
PSEB बोर्ड एग्जाम दूसरे जिलों में इस तरह की कोई घटना सामने न आए इसके किए यह कड़ा निर्णय लिया है। हालांकि इसके अलाव अभी तक सामूहिक नकल और सेंटर को लेकर किसी और जगह से कोई शिकायत सामने नहीं आई है पर बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए अच्छा माहौल देने की कोशिश कर रहा है।
- भोपाल में ‘लव जिहाद’ का विरोध: कल महिलाएं उतरेंगी मैदान में, आवाज करेंगी बुलंद
- मजदूर दिवस पर दिल्ली सरकार का श्रमिकों के लिए राहत वाला फैसला; दोपहर 12 से 3 बजे तक मजदूर आराम कर सकेंगे
- जरा ध्यान दें! बदल दिया गया कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के स्कूल का समय, जानिए फैसले के पीछे की वजह
- Bihar News: पंकज मानसिंहका को फिर सौंपी गई जेडीयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ की कमान, परिवहन मंत्री शीला मंडल ने सौंपा मनोनयन पत्र
- खून से ज्यादा पानी प्यारा, हरियाणा के साथ पानी विवाद पर बोले कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा