लखनऊ. आकाश आनंद को समाजवादी पार्टी से ऑफर मिला है. ये ऑफर सपा विधायक प्रदीप यादव ने दिया है. प्रदीप यादव ने कहा, बीजेपी के दबाव में मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी से बाहर किया है. आकाश आनंद का समाजवादी पार्टी में स्वागत है. अगर वह सपा में आना चाहें, तो उनका स्वागत है. हम उनके लिए अखिलेश यादव से बात कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- नेता जी! CCTV ने आपको पकड़ लिया है… विधायक ने पान खाकर विधानसभा में थूका, फिर भड़कते हुए स्पीकर सतीश महाना ने जो कहा… देखें VIDEO

बता दें कि मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जिसके बाद मायावती का बयान भी सामने आय़ा था. मायावती ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि बीएसपी की आल-इण्डिया की बैठक में कल आकाश आनन्द को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चाताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी, लेकिन इसके विपरीत आकाश ने जो अपनी लम्बी-चौड़ी प्रतिक्रिया दी है. वह उसके पछतावे व राजनीतिक मैच्युरिटी का नहीं बल्कि उसके ससुर के ही प्रभाव वाला ज्यादातर स्वार्थी, अहंकारी व गैर-मिशनरी है, जिससे बचने की सलाह मैं पार्टी के ऐसे सभी लोगों को देने के साथ दण्डित भी करती रही हूं.

इसे भी पढ़ें- शर्म आनी चाहिए… UP के ‘सिस्टम’ को! पति को कंधे पर लादकर इलाज कराने पहुंची महिला, क्या यही आपका विकास है मंत्री ब्रजेश पाठक जी?

बसपा प्रमुख ने आगे कहा कि अतः परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान मूवमेन्ट के हित में तथा मान्यवर कांशीराम की अनुशासन की परम्परा को निभाते हुए आकाश आनन्द को, उनके ससुर की तरह, पार्टी व मूवमेन्ट के हित, में पार्टी से निष्कासित किया जाता है.