
अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं देरी से पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। यह पूरी घटना ढीमरखेड़ा के ग्राम जिर्री की है।
जानकारी के मुताबिक, कटनी जिले की ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम जिर्री के पास मंगलवार दोपहर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से जिर्री गांव के आनंद यादव और चाहत यादव की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने निजी वाहन से आनंद को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां उसकी मौत हो गई। हालांकि घटनास्थल पर ट्रैक्टर ट्राली नहीं मिली। पास में ही मुख्य मार्ग में रेत फैली हुई पड़ी हैं।
ये भी पढ़ें: स्टंटबाजी पड़ी भारी: खतरनाक स्टंट करने पर पुलिस ने जब्त की रेसिंग कार, वाहन के मूलस्वरूप और रंग में भी किया परिवर्तन
ग्रामीणों में वन परिक्षेत्र से रेत चोरी के दौरान भगदड़ मचने के कारण घटना होने की बातें भी जोरों पर हैं। ग्रामीण राजेश यादव ने बताया कि चाहत यादव मृत अवस्था में करीब 3 घंटे सड़क किनारे पड़ा रहा, ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बावजूद लगभग 3 घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर सिर कटी लाश मिलने से सनसनी, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
इस घटना से गांव में शोक की लहर है। वहीं थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश दी गई। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें