Holi 2025: होली से पहले घर ले आएं ये 5 चीजें, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा
इस साल होलिका दहन 13 मार्च 2025 को है और इसके अगले दिन 14 मार्च को होली खेली जाएगी.
ऐसे में चलिए जानते है कि होली से पहले घर में कौन सी चीजें लानी चाहिए
चांदी का सिक्का घर लाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है, और घर में घन की वर्षा होती है
घर के मुख्य द्वार पर बंदनवार यानी तोरण लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
होली पर आप अपने घर में बैम्बू ट्री भी ला सकते हैं. इससे सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.
धातु से बना कछुआ घर में लाते हैं तो इससे मां लक्ष्मी की कृपा घर पर बनी रहेगी
होलिका की राख घर लाकर लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखे लें. कहते हैं इससे दरिद्रता दूर होती है.
Rohini Vrat 2025: कल रखा जाएगा रोहिणी व्रत, जानिए जैन धर्म के लिए क्यों है यह दिन खास…
Learn more