MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 4 मार्च को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

बाराती बनकर पहुंचे IT अफसर: सतना में कारोबारियों के 5 ठिकानों पर पड़ा छापा

मध्य प्रदेश के सतना में आयकर विभाग ने एक साथ 5 बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है, खास बात यह है कि इनकम टैक्स की टीम यहां बाराती बनकर पहुंची थी। एक साथ इतने कारोबारियों के ठिकानों पर रेड पड़ने से हडकंप मचा हुआ है। आयकर की टीम ने टिम्बर और लोहा कारोबारी के ठिकानों समेत नरेश गोयल, सुनील सेनानी, अतुल मेल्होत्रा और हुंडी कारोबारी सीताराम अग्रवाल रामू के ठिकानों पर दबिश दी है। पढ़ें पूरी खबर

मंत्री गोविंद राजपूत ने उमंग सिंघार को भेजा 20 करोड़ का नोटिस

मंत्री गोविंद राजपूत ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को 20 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा है। सिंघार ने मंत्री पर परिवहन विभाग में घोटाले के आरोप लगाए थे। वहीं, भ्रष्टाचार के पैसों से 1500 करोड़ रुपए की जमीन खरीदने के भी आरोप लगाए थे। जिसके बाद मंत्री छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष को नोटिस थमाया है। जिसका जवाब 15 दिनों में देना होगा। पढ़ें पूरी खबर

राजकीय स्तर पर मनाया जाएगा भगोरिया उत्सव: सीएम डॉ. मोहन का ऐलान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल में आयोजित जनजातीय देव लोक महोत्सव के अवसर पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। सीएम ने भगोरिया उत्सव को अब राज्य उत्सव के तौर पर मनाने की घोषणा की। साथ ही सीएम आवास में आए सभी कलाकारों को 5-5 हजार रुपए इनाम के रूप में देने का ऐलान किया। पढ़ें पूरी खबर

मोहन कैबिनेट के फैसलेः गेहूं पर 175 रुपए प्रति क्विंटल बोनस की मंजूरी

15 मार्च से शुरू हो रही गेहूं की एमएसपी दर पर खरीदी के तहत सरकार 175 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बोनस देगी। यह बोनस एमएसपी की दर 2425 रुपए के अतिरिक्त दिया जाएगा। यानी समर्थन मूल्य पर किसानों को 2600 रुपए प्रति क्विंटल के भाव मिलेंगे। मंगलवार को मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक में 175 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। धान पर चार हजार प्रति हैक्टेयर प्रोत्साहन राशि देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली। इसी के साथ बैठक में करीब दर्जनभर महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। पढ़ें पूरी खबर

सोनिया भारद्वाज सुसाइड केस में उमंग सिंघार की फिर बढ़ सकती है मुश्किलें

मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में उमंग सिंघार के खिलाफ क्रिमिनल एसएलपी दाखिल की गई है। मामला राजधानी भोपाल स्थित सरकारी आवास पर एक महिला की लाश मिलने से जुड़ा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

9 मार्च को कांग्रेस विधायक दल की बैठक

मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) ने विधायक दल की बैठक (Legislative Party Meeting) बुलाई है। इस मीटिंग में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) भी शामिल होंगे। यह बैठक 9 मार्च की शाम को होगी। जिसमें बजट सत्र (MP Assembly Budget Session) को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

रेप केस में भाजपा नेता समेत 3 को जेल

होटल में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में पुलिस भाजपा नेता संजू यादव को सह आरोपी बनाया है. जबकि मुख्य आरोपी रोहित साहू और विशाल साहू पर रेप, पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. मंगलवार को पुलिस ने तीनों आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर

अफगानिस्तान से मध्य प्रदेश पढ़ने आया युवक गायब

अफगानिस्तान से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पढ़ने आया युवक गायब हो गया। बताया जा रहा है कि युवक का वीजा 2024 में एक्सपायर हो गया था। वीजा खत्म होने के बाद भी वापस नहीं जाने और वीजा अधिनियम के उल्लंघन के चलते एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल, युवक के भारत में अवैध तरीके से रुकने को लेकर कई तरह की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है। पढ़ें पूरी खबर

महाकाल के दर पर पहुंची हर्षा रिछारिया

 महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली हर्षा रिछारिया अब भगवान महाकाल की शरण में पहुंची है। जहां उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर ओम् नमः शिवाय का जाप किया। हर्षा रिछारिया बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखीं। रिछारिया ने कहा कि दर्शन से पॉजिटिव एनर्जी मिली है। पढ़ें पूरी खबर

MP कांग्रेस में फिर सियासी हलचलः पीसीसी चीफ जीतू और नेता प्रतिपक्ष सिंघार को दिल्ली बुलावा

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की राजनीति में फिर एक बार सियासी हलचल बढ़ गई है। इसकी कड़ी में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिक्ष उमंग सिंघार को दिल्ली तलब किया है। दोनों नेता दिल्ली पहुंच भी गए हैं। बताया जाता है कि कल पूर्व सीएम कमलनाथ ने हरीश चौधरी से दिल्ली में मुलाकात की थी। उनके मुलाकात के बाद दोनों नेताओं को दिल्ली तलब किए जाने को राजनीतिक पंडित शिकवा-शिकायत की कड़ी से जोड़कर देख रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

बैंक कर्मचारियों का बड़ा फर्जीवाड़ा: ग्राहकों की जमापूंजी IPL सट्टे पर लगाया

ध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) पर धोखाधड़ी (Fraud) के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। खाताधारकों का कहना है कि, बैंक के कर्मचारियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपए का घोटाला किया है। उनकी जमा पूंजी गबन कर उसे आईपीएल सट्टे में इस्तेमाल किया गया। अब तक छह से ज्यादा ग्राहकों ने इस गबन की शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि, बैंक के कुछ कर्मचारियों ने फर्जी क्रेडिट कार्ड, एफडी, सेल्फ चेक और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन जैसे अलग-अलग माध्यमों से लाखों का गबन किया है। पढ़ें पूरी खबर

राजधानी के प्रमुख मार्गों पर राजा भोज, विक्रमादित्य समेत महापुरुषों के नाम से द्वार बनाएं जाएंगे

आने वाले दिनों में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के सभी प्रमुख मार्गों के नाम महापुरुषों के नाम से होंगे। मामले को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है। कहा कि- भोपाल समेत मध्यप्रदेश की पहचान हमारे वीर शासकों से रही है। हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि गौरवशाली अतीत को जन-जन तक पहुंचाते हुए, राजधानी के सभी प्रमुख मार्गों पर महापुरुषों के नाम से द्वार बनाएं जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H