
शब्बीर अहमद, भोपाल। धन कुबेर सौरभ शर्मा मामले से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आई है, लोकायुक्त ने पूर्व आरटीओ कांस्टेबल के पत्नी दिव्या को भी केस में आरोपी बनाया है। दिव्या तीन कंपनी में डायरेक्टर है, जिनमें अविरल कंपनी सबसे अहम है। लोकायुक्त की पूछताछ के दौरान सौरभ की पत्नी दिव्या शर्मा फंडिंग के सोर्स नहीं बता पाई।
READ MORE: अपार्टमेंट की पार्किंग में अंकल की ‘डर्टी हरकत’: 12 साल की मासूम के साथ की छेड़छाड़, रो रोकर बच्ची ने परिजनों को बताई पूरी बात
बता दें कि अब तक इस केस में सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौर आरोपी थे, लेकिन अब दिव्या शर्मा चौथी नामजद आरोपी बन गई हैं। हालांकि, लोकायुक्त ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है, बल्कि केवल पूछताछ की है। वे पूछताछ में कई सवालों का जवाब नहीं दे पाईं। लोकायुक्त ने दिव्या से कंपनी में हुए लेन-देन को लेकर सवाल किए। उनसे पूछा गया कि पैसा कहां से आया, लेकिन वह इसका कोई ठोस जवाब नहीं दे पाईं।
दिव्या जयपुरिया स्कूल फ्रेंचाइजी में भी डायरेक्टर
दिव्या शर्मा भोपाल के शाहपुरा में बन रहे जयपुरिया स्कूल की फ्रेंचाइजी में भी डायरेक्टर हैं। 15 मार्च 2004 को भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने राजमाता शिक्षा समिति को 19942 वर्गफुट जमीन स्कूल बनाने के लिए आवंटित की थी। जयपुरिया स्कूल निर्माण में 10 करोड़ रुपए लगाए गए है, लोकायुक्त की पूछताछ में दिव्या ये पैसा कहां से आया है, इसकी जानकारी नहीं दे पाई। अब मामले में दिव्या चौथी आरोपी बनाई गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें