शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में कॉल सेंटर (Call Center) खोलकर निवेश का झांसा देकर देश भर में एक करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले गिरोह (Gang) का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। कॉल सेंटर मास्टरमाइंड (Call Center Mastermind) संचालक सहित 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

धन कुबेर सौरभ शर्मा का मामला: पूर्व RTO कांस्टेबल की पत्नी दिव्या को भी लोकायुक्त ने बनाया आरोपी, पूछताछ में नहीं बता पाई फंडिंग के सोर्स  

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर होता था निवेश
भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र के प्रभात चौराहे के पास यह कॉल सेंटर संचालित हो रहा था। जिसमें शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को निवेश का झांसा देकर देश भर के लोगों के साथ एक करोड़ से अधिक की ठगी की गई थी। वहीं मामले में लीपापोती करने के आरोप में थाने के एएसआई पवन रघुवंशी को भी लाइन अटैच किया गया था। वहीं उसी एएसआई की जांच में कॉल सेंटर का संचालक अफजल सहित 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

यह था पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, प्रभात चौराहे के पास संचालित हो रहा कॉल सेंटर का सरगना अफजल है। जो टीकमगढ़ का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ टीकमगढ़ में भी प्रकरण दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि वह कॉल सेंटर से फोन कराकर लोगों को मुनाफा का झांसा देकर निवेश करवाया था। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कॉल सेंटर पर छापा मारा। जिसमें 100 कंप्यूटर , मोबाइल और 29 सिम जब्त की थी। इसके बाद पुलिस ने कंपनी संचालक अफजल खान उसकी बेटी साहिबा खान के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। जांच में पुलिस को कॉल सेंटर के कर्मचारियों के करीब 50 खातों की जानकारी मिली थी। फिलहाल पुलिस ने गिरोह के सरगना अफजल खान को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

ये सत्ता का नशा है क्या नेता जी! भाजपा नेता की गुंडागर्दी, ASI के साथ धक्का-मुक्की कर तोड़ा नेम प्लेट, फिर नपा उपाध्यक्ष को भी पीटा, ये है पूरा मामला

यह आरोपी गिरावग
पुलिस ने अफजल खान, विपिन घोष पिता तरुण घोष, रामचंद्र यादव पिता पूर्ण मुंशी यादव, ब्रजकिशोर साहू पिता श्री गंगाराम साहू, सौरभ कुशवाहा, रानू भूमरकर पिता सुखनंदन, अंकुर माछीवार पिता सत्य प्रकाश, श्रैयांश सेन पिता सुरेश सेन, मोनिस पिता स्व. लखन यादव को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी अफजल की बेटी साहिबा की तलाश की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H