लखनऊ. प्यार में हत्या की हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. जहां लिव-इन में रह रहे जोमैटो कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर आशीष मिश्रा की हत्या कर दी गई. हत्या की पोल तब खुली, जब युवक की पीएम रिपोर्ट सामने आई. पुलिस ने मामले में लिव-इन पार्टनर समेत 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘बीवी सपने में आती है, छाती पर बैठकर खून पीती है’, PAC जवान ने लेटर में लिखी ये बात, हैरान कर देगा पूरा मामला

बता दें कि लवस्टोरी की शुरुआत दोस्ती से हुई थी. आशीष मिश्रा और विभा पहली बार हरिद्वार में ढाई साल पहले मिले थे. जिसके बाद उनकी दोस्ती हुई. दोस्ती देखते ही देखते प्यार में बदल गई. जिसके बाद दोनों ने साथ में रहने का फैसला किया. दोनों लिव इन रिलेशन में इंदिरानगर के सेक्टर-9 में रह रहे थे और जल्द ही दोनों की शादी भी होने वाली थी.

इसे भी पढ़ें- पहले अतुल सुभाष, फिर मानव और अब… पत्नी से तंग आकर गौरव ने लगाया मौत को गले, जानिए एक और ‘बेरहम बीवी’ के प्रताड़ना की दास्तां…

लेकिन कहानी में ट्विस्ट 9 जनवरी की रात को आय़ा. जब आशीष ने अपनी मां को फोन किया और कहा कि वह विभा से शादी नहीं करेगा. उसके ही कुछ देर भी आशीष के मम्मी के फोन की घंटी बजी और सामने से आवाज आई कि आशीष की तबियत बहुत खराब है, उसे अस्पताल ले जा रहे हैं. जिसके बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे. जहां उन्हे आशीष का शव मिला. जिसके बाद आशीष की मां ने हत्या का आऱोप लगाते हुए विभा और उसके घरवालों को खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई. साथ ही पीएम रिपोर्ट में भी पुलिस को पता चला है कि उसकी जान फांसी लगाने से गई है. ऐसे में पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.