
शुभम जायसवाल, राजगढ़। सरकार में पंचायत और श्रम मंत्री प्रह्लाद पटेल का हालिया ‘भीख’ मांगने वाले बयान पर इन दिनों प्रदेश की राजनीति उफान पर है। पटेल का राजगढ़ में दिया यह बयान सुर्ख़ियों में छाया हुआ है, विपक्ष भी इस मौके को पूरी तरह से भुनाने पर लगा हुआ है। वहीं इस बीच कांग्रेस नेता और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मंत्री प्रहलाद पटेल से उनका इस्तीफा मांग लिया है। साथ ही पुतला दहन पर अपनी पार्टी को नसीहत भी दे डाली।
READ MORE: दिल्ली पहुंचा ‘भीख’ वाले बयान का विवाद, मंत्री प्रहलाद पटेल ने जेपी नड्डा को टैग कर डिलीट किया पोस्ट, फिर…
लक्ष्मण सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल जी का यह वक्तव्य की वह पुनः उनका बयान दोहराएंगे यह अति दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, आप केंद्रीय मंत्री रहे हैं, वर्तमान में मंत्री हैं और अगर आपको केवल समाज की राजनीति ही करना है तो फिर इस्तीफा दे दीजिए। नरेंद्र मोदी जी ने भी स्वयं कहा है कि वह समाज की राजनीति के विरुद्ध है, उनकी पार्टी भी समाज की राजनीति के विरुद्ध है। अब आप जाने और मोदी जी जाने। मेरा यह कहना है कि आप बयान अपना बदल दें।
पुतला दहन पर अपनी ही पार्टी को दी नसीहत
लक्ष्मण सिंह ने मंत्री के पुतला दहन कार्यक्रम पर अपनी ही पार्टी को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कल पुतला दहन का कार्यक्रम रखा है, कांग्रेस पार्टी को भी मैं यही कहूंगा कि पुतला दहन किसी का भी ना करें। मैंने कभी किसी का पुतला नहीं जलाया, यह हिंसा को जन्म देता है। हम अहिंसा वाले हैं, हमें इस तरह के कार्यक्रम नहीं रखना चाहिए। एक पर्याप्त विरोध हमने कर दिया है वो पर्याप्त है।
कैसे शुरू हुआ ये विवाद
बता दें कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब मंत्री प्रहलाद पटेल ने राजगढ़ के सुठालिया में लोधी समाज के एक सम्मेलन में जनता द्वारा दिए जाने वाले मांग पत्रों को ‘भीख’ कह डाला। इस बयान ने न सिर्फ राजनीतिक हलकों में हलचल मचाई, बल्कि सोशल मीडिया से लेकर आम जनता तक में यह बहस का मुद्दा बन गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें