लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने नाम बदलने की राजनीति को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। शिवपाल ने भाजपा पर कड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वे केवल नाम बदलने का काम करते हैं और वास्तविक परिवर्तन नहीं करते। उन्होंने कहा कि हम समाजवादी लोग हैं, समाजवादी लोग कभी नहीं बदलते है। भाजपा के लोग न किसानों के लिए काम कर रहे हैं, न महंगाई कम कर रहे हैं, न बेरोजगारी कम कर रहे हैं। भाजपा वाले सिर्फ जनता में भ्रम फैलाते हैं। क्षेत्रों में भ्रम फैलाते हैं, विधानसभा में भ्रम फैलाते है।

भाजपा वाले हमारा-तुम्हारा नाम न बदल दें

मुजफ्फरनगर का नाम बदले जाने की मांग वाले सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अब देखना कहीं BJP वाले हमारा या तुम्हारा नाम ना बदल दें। विधासभा सत्र के दौरान आप देख रहे होंगे कि रोज सदन में हमें चच्चू-चच्चू कहकर माला जपते हैं। हम लोग समाजवादी और समाजवदी लोग कभी बदलते नहीं। वहीं समाजवादी पार्टी के राम मनोहर लोहिया के विचारों से कोसो दूर रहने वाले योगी के बयान पर शिवपाल ने पलटवार किया।

READ MORE : ‘कातिल हसीना’ का खूनीकांड! Live-in में Love ने Lover को सुलाई मौत की नींद, जानिए प्यार में मौत के खेल की खौफनाक Story…

सपा नेता ने कहा कि डॉ. लोहिया के तथाकथित भक्त बनकर उनकी सीख को अपने हिसाब से तोड़ना-मरोड़ना बंद कीजिए। लोहिया ने कहा था कि जो सरकार गरीब को रोजगार नहीं दे सकती, सस्ती रोटी और अच्छा इलाज नहीं दे सकती, उसे गद्दी पर रहने का हक नहीं। लेकिन आपकी सरकार ने बेरोजगारों को लाठी और किसानों को अपमान के सिवा कुछ नहीं दिया।