
ICC Champions Trophy 2025, 2nd Semifinal, SA vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने है। लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन ग्रुप चरण में अच्छा रहा था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका अब तक अजेय बनी हुई है। इन दोनों में से जो भी यह मुकाबला जीतेगा, उसका सामना फाइनल में नौ मार्च को भारत से होगा। मुकाबला शुरू होने से पहले इससे जुड़ी अहम अपडेट्स पर एक नजर डालते है।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दोनों टीमों के बीच तीसरी बार भिड़ंत होने जा रही है। इससे पहले हुई भिड़ंत में दोनों को 1-1 जीत मिली। वनडे में आखिरी बार दोनों का फरवरी में ट्राई सीरीज के दौरान लाहौर में ही आमना-सामना हुआ था, तब न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड हेड टू हेड
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 73 वनडे खेले गए। 42 में साउथ अफ्रीका और 26 में न्यूजीलैंड को जीत मिली। 5 मैच बेनतीजा रहे हैं।
गद्दाफी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच बैटिंग-फ्रेंडली होती है और यही वजह है कि यहां हाई-स्कोरिंग मैच खेले गए हैं। यहां अब तक 72 वनडे हुए। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 36 और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 33 मैच जीते। वहीं, दो मैच का नतीजा नहीं निकल सका, जबकि एक मैच टाई भी हुआ। यहां का हाईएस्ट स्कोर 375/3 है, जो पाकिस्तान ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 दोनों टीमों का प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका ने इस प्रतियोगिता में अब तक अफगानिस्तान और इंग्लैंड को हराया है जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने अब तक पाकिस्तान और बांग्लादेश को शिकस्त दी थी जबकि भारत के खिलाफ उन्हें हार मिली थी।
आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 11 बार आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में टक्कर हुई है। जहां 7 बार न्यूजीलैंड को जीत मिली है तो 4 बार दक्षिण अफ्रीका विजेता रहा है। वहीं बात अगर चैंपियंस ट्रॉफ़ी की करें तो यहां हिसाब बराबर है। 2006 चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को जीत मिली थी तो 2009 में दक्षिण अफ्रीका जीता था।
नॉकआउट्स में कभी नहीं हारी न्यूजीलैंड
आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों की आती है तो यहां न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है। आईसीसी वनडे विश्व कप में दो बार इन दोनों टीमों की भिड़ंत नॉक-आउट मुकाबलों में हुई है, जहां पहली बार 2011 क्वार्टरफाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हराया था। तो 2015 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड से छह विकेट से हार मिली थी।
साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11
साउथ अफ्रीका
रयान रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
न्यूजीलैंड
विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें