Maharashtra: महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों गहमा-गहमी का दौर जारी है. मंगलवार 4 मार्च को महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री धनजंय मुंडे ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इस बीच अजिट गुट के नेता और महाराष्ट्र के एकमात्र मुस्लिम मंत्री हसन मुश्रीफ (Hasan Mushrif) ने पालकमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. मुश्रीम वासिम (Washim) जिले के पालक मंत्री थे. उन्होंने इसकी वजह लंबी दूरी को बताया है.

महाराष्ट्र के वैद्यकीय शिक्षण मंत्री हसन मुश्रीफ ने कोल्हापुर, मुंबई और वाशिम के बीच यात्रा संबंधी कठिनाइयों का हवाला देते हुए वाशिम के संरक्षक मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले उन्होंने छोटे जिले की जिम्मेदारी को लेकर नाराजगी जताई थी. हसन मुश्रीफ अजित गुट से आते हैं.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता हसन मुश्रीफ ने वाशिम जिले के पालक मंत्री (संरक्षक मंत्री) पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे का मुख्य कारण कोल्हापुर, मुंबई और वाशिम के बीच लगभग 800 किलोमीटर की निरंतर यात्रा की कठिनाई बताई गई है, लेकिन इससे पहले वाशिम में आए पालकमंत्री मुश्रीफ ने वाशिम को छोटा जिला बताते हुए अपनी नाराजगी भी दिखाई थी.
मुश्रीम के फैसले के बाद, राज्य सरकार जल्द ही वाशिम जिले के लिए नए पालकमंत्री की नियुक्ति करेगी. साथ ही अन्य जिलों में भी पालकमंत्री पदों को लेकर बदलाव की संभावना है. संभावना है कि आने वाले दिनों में नासिक और रायगढ़ जिलों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.
एकमात्र मुस्लिम मंत्री
एनसीपी अजित गुट के नेता और कागल सीट से विधायक हसन मुश्रीफ को महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. मुश्रीफ अकेले मुस्लिम विधायक थे जो फडणीस सरकार में मंत्री बने. बता दें कि, देश के जिन 13 राज्यों में बीजेपी के सीएम हैं, उसमें उत्तर प्रदेश में दानिश अंसारी एकमात्र मुस्लिम सदस्य हैं. महाराष्ट्र के एकमात्र मुस्लिम कैबिनेट मंत्री हसन मुश्रीफ के नाम से जाने जाते हैं, लेकिन उनका नाम हसन मिया लाल मुश्रीफ है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक