
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. भिंड जिले से गोहद कांग्रेस विधायक केशव देसाई ने हॉस्पिटल संचालक डॉ. अमित यादव पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया था और CM से मिलने की गुहार लगाई थी. अब विधायक के इस आरोप पर डॉक्टर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक अगर आरोप लगा रहे हैं तो वह इतने दिनों तक पुलिस के पास क्यों नहीं गए? अगर मैंने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है तो उन्हें तत्काल थाने पर जाकर मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज करानी चाहिए. साथ ही धमकी देने से जुड़े सबूत भी पुलिस को देने चाहिए.
डॉ अमित यादव ने कहा कि न्यायालय सबके लिए होता है. अगर मैं दोषी हुआ तो मेरे खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने केशव देसाई के आरोपों के पीछे पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का हाथ बताया. डॉक्टर ने बताया है कि 1994 और 1996 में उनके पिताजी के खिलाफ भी डॉक्टर गोविंद सिंह ने झूठे 307 के मुकदमे दर्ज कराए थे. पुलिस से लेकर सीआईडी जांच में पिताजी निर्दोष पाए गए.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक को जान का खतरा! हत्या की जताई आशंका, CM डॉ. मोहन से मिलने की लगाई गुहार, जानें कौन दे रहा MLA को मारने की धमकी
उन्होंने आगे कहा कि 1998 में मेरे पिताजी बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर डॉ गोविंद सिंह के सामने चुनाव भी लड़ चुके हैं. डॉ गोविंद सिंह पुरानी राजनीतिक रंजिश के तहत यह सब करवा रहे हैं. मेरे भाई की हत्या के मामले में भी डॉक्टर गोविंद सिंह के करीबी लोग दोषी पाए गए थे और उन्हें सजा हुई है. इस तरह के माहौल को देखकर लग रहा है कि डॉक्टर गोविंद सिंह मेरी हत्या की साजिश रच सकते हैं. अगर अब मेरे साथ कुछ होता है तो उसके दोषी डॉ गोविंद सिंह होंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें