राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। सीएम ने आज कानून व्यवस्था के सम्बंध में शाम को बैठक बुलाई है। बैठक में विभाग प्रमुखों को प्रदेश की पूरी रिपोर्ट के साथ आने को कहा गया है। सीएम सुबह 10 बजे वित्त आयोग की बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में होगी। सीएम मोहन दोपहर 1 बजे श्री कृष्ण पाथेय के संबंध में मुख्यमंत्री निवास में बैठक लेंगे। 

यात्रियों के लिए रेलवे की सौगात, 7 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे स्थाई कोच

रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। 7 जोड़ी ट्रेनों में स्थाई कोच बढ़ाए जाएंगे। लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ने पर रेल प्रशासन ने यह फैसला लिया है। इसके तहत जबलपुर : हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस, रानी कमलापति : हजरत निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस, रानी कमलापति :रीवा रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेनों की सीट बढ़ाई जाएगी।  कुछ ट्रेनों में मार्च तो कुछ ट्रेनों में मई में नए कोच  अटैच किए जाएंगे। 

कवि डॉ कुमार विश्वास की बेटी की शादी समारोह में शामिल हुए CM मोहन  

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कवि डॉ कुमार विश्वास की बेटी अग्रता की शादी समारोह में शामिल हुए और नवदंपति को शुभकामनाएं दी। इस दौरान सीएम के साथ उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद रहे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H