Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में इन दिनों कांग्रेस के आंतरिक मतभेदों और भाजपा की रणनीतियों को लेकर घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली के बीच कथित ‘कोल्ड वॉर’ की खबरों के बीच जूली ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है।

‘कोल्ड वॉर’ पर जूली का बयान
टीकाराम जूली ने कहा कि डोटासरा के सदन में नहीं आने को लेकर भाजपा द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा,
“डोटासरा जी सिर्फ दो दिन से सदन नहीं आ रहे हैं, लेकिन यह कोई मुद्दा नहीं है। किरोड़ी लाल मीणा और वसुंधरा राजे भी कई दिनों से सदन में नहीं आए हैं। सदन के अलावा भी कई अहम काम होते हैं।”
‘एक राज्य, एक चुनाव’ पर सवाल
जूली ने कहा कि भाजपा सरकार एक साथ चुनाव कराने की बात तो कर रही है, लेकिन इसकी कोई ठोस तैयारी नहीं दिख रही। उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रश्नकाल में मंत्री सही से जवाब नहीं दे रहे हैं। जूली ने कहा, जब मैंने पूछा कि केंद्र से पैसा आया नहीं या राज्य सरकार उसे खर्च नहीं कर पाई, तो मंत्री इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए।
कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के दोबारा उद्घाटन पर सियासी संग्राम
जयपुर में 8 मार्च को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के उद्घाटन को लेकर भी कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं।
टीकाराम जूली ने कहा, “हमारी सरकार में पहले ही इसका उद्घाटन हो चुका था। अब दोबारा उद्घाटन करना गलत परंपरा स्थापित करना होगा।”
पढ़ें ये खबरें
- एमपी कांग्रेस ने संगठन मजबूती को लेकर बनाया प्लान: हर विधानसभा में होगा एक प्रतिनिधि, प्रदेश प्रभारी ने 15 दिन के अंदर नियुक्त के दिए आदेश
- फिर हुई सूटकेस की एंट्री! नीले ड्रम के बाद अब ट्रॉली बैग में मिली पति की लाश, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने लगाया ठिकाने, लवर की पहचान जानकर उड़ जाएंगे होश
- BCCI Central Contract List: नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में BCCI ने 34 खिलाड़ियों को दी जगह, अय्यर-किशन का क्या हुआ?
- Rajasthan News: बाड़मेर के डॉक्टर का शर्मनाक व्यवहार, वीडियो वायरल
- फिल्मों से कम नहीं, छोटे शहरों की लव स्टोरी, ट्यूशन टीचर पर आया छात्रा का दिल, लव स्टोरी सुनकर पुलिस ने मंदिर में कराए सात फेरे, देखें VIDEO