Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में इन दिनों कांग्रेस के आंतरिक मतभेदों और भाजपा की रणनीतियों को लेकर घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली के बीच कथित ‘कोल्ड वॉर’ की खबरों के बीच जूली ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है।

‘कोल्ड वॉर’ पर जूली का बयान
टीकाराम जूली ने कहा कि डोटासरा के सदन में नहीं आने को लेकर भाजपा द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा,
“डोटासरा जी सिर्फ दो दिन से सदन नहीं आ रहे हैं, लेकिन यह कोई मुद्दा नहीं है। किरोड़ी लाल मीणा और वसुंधरा राजे भी कई दिनों से सदन में नहीं आए हैं। सदन के अलावा भी कई अहम काम होते हैं।”
‘एक राज्य, एक चुनाव’ पर सवाल
जूली ने कहा कि भाजपा सरकार एक साथ चुनाव कराने की बात तो कर रही है, लेकिन इसकी कोई ठोस तैयारी नहीं दिख रही। उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रश्नकाल में मंत्री सही से जवाब नहीं दे रहे हैं। जूली ने कहा, जब मैंने पूछा कि केंद्र से पैसा आया नहीं या राज्य सरकार उसे खर्च नहीं कर पाई, तो मंत्री इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए।
कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के दोबारा उद्घाटन पर सियासी संग्राम
जयपुर में 8 मार्च को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के उद्घाटन को लेकर भी कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं।
टीकाराम जूली ने कहा, “हमारी सरकार में पहले ही इसका उद्घाटन हो चुका था। अब दोबारा उद्घाटन करना गलत परंपरा स्थापित करना होगा।”
पढ़ें ये खबरें
- Today’s Top News : बस्तर ओलंपिक के समापन में अमित शाह बोले – बस्तर को बनाएंगे देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग, ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ग मीटर दर समाप्त, घर बैठे करा सकेंगे जमीनों का डायवर्सन, अब 24 घंटे उपलब्ध रहेगा तुहर टोकन ऐप, कोल कारोबारियों ने GST टीम को सरेंडर किए 27 करोड़ 61 लाख, कोरबा ट्रिपल मर्डर मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- सीबीआई ने राबड़ी देवी की याचिका का किया विरोध, विशेष अदालत में ही सुनवाई की मांग
- जनहित में बड़ा फैसला : ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ग मीटर दर समाप्त, अब हेक्टेयर दर पर होगा मूल्यांकन, स्टाम्प और रजिस्ट्री शुल्क में नागरिकों को मिलेगा सीधा लाभ
- जान बचाने पेड़ पर दुबककर बैठा था तेंदुआ, नीचे इंतजार करते रहे शिकारी सोन कुत्ते, फिर लगाई ऐसी छलांग कि…, Video
- Rajasthan News: हनुमानगढ़ टिब्बी में फिर भड़का एथेनॉल फैक्ट्री विवाद, 17 दिसंबर को कलेक्ट्रेट पर महापंचायत का ऐलान


