
Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में इन दिनों कांग्रेस के आंतरिक मतभेदों और भाजपा की रणनीतियों को लेकर घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली के बीच कथित ‘कोल्ड वॉर’ की खबरों के बीच जूली ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है।

‘कोल्ड वॉर’ पर जूली का बयान
टीकाराम जूली ने कहा कि डोटासरा के सदन में नहीं आने को लेकर भाजपा द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा,
“डोटासरा जी सिर्फ दो दिन से सदन नहीं आ रहे हैं, लेकिन यह कोई मुद्दा नहीं है। किरोड़ी लाल मीणा और वसुंधरा राजे भी कई दिनों से सदन में नहीं आए हैं। सदन के अलावा भी कई अहम काम होते हैं।”
‘एक राज्य, एक चुनाव’ पर सवाल
जूली ने कहा कि भाजपा सरकार एक साथ चुनाव कराने की बात तो कर रही है, लेकिन इसकी कोई ठोस तैयारी नहीं दिख रही। उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रश्नकाल में मंत्री सही से जवाब नहीं दे रहे हैं। जूली ने कहा, जब मैंने पूछा कि केंद्र से पैसा आया नहीं या राज्य सरकार उसे खर्च नहीं कर पाई, तो मंत्री इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए।
कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के दोबारा उद्घाटन पर सियासी संग्राम
जयपुर में 8 मार्च को कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के उद्घाटन को लेकर भी कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं।
टीकाराम जूली ने कहा, “हमारी सरकार में पहले ही इसका उद्घाटन हो चुका था। अब दोबारा उद्घाटन करना गलत परंपरा स्थापित करना होगा।”
पढ़ें ये खबरें
- Why to Avoid Chocolate at Night: इसलिए रात में नहीं खानी चाहिए चॉकलेट, पेरेंट्स भी करते हैं मना…
- CG News: भाई-बहन ने सेना में भर्ती के नाम पर की थी धोखाधड़ी, ढाई साल से थे फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार…
- उत्तराखंड में कोई ऑफ-सीजन नहीं… पीएम मोदी बोले- पर्यटन को हर मौसम में फलना-फूलना जरूरी
- न कोई शोर-शराबा, न कोई बैंड-बाजा: बिजनेसमैन ने 10 साल पुरानी गर्लफ्रेंड से की शादी, रचाया ऐसा ब्याह कि…
- Gemstone: इस रत्न माणिक से बढ़ाएं आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता…