
Bihar News: राजधानी पटना के मनेर थाना क्षेत्र के दरवेशपुर गंगा नदी के पास देर रात एक ईंट भट्ठा पर मोबाइल व पैसों के विवाद में साथ में काम करने वाले मजदूरों ने अपने ही एक साथी की ईंट से कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद मृतक के शव को उसके साथियों ने गंगा नदी में बहा दिया. हत्या की घटना की जानकारी पर पहुंची मनेर पुलिस मामले की जांच में जुटी रही. साथ ही घटना की सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम घंटो गंगा नदी में सर्च अभियान चलाया. हालांकि मृतक मजदूर का शव पता नहीं चल सका है.
विवाद में हुई मारपीट
वहीं, इस मामले की जांच के लिए एसएफएल की टीम को मौके से खून बगैरह के धब्बे मिले है. जिसकी जांच की जा रही है, जबकि इस मामले में हत्या स्वीकार करने पर पुलिस ने मृतक के तीनों साथियों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई कर रही है. हत्या की घटना को लेकर मनेर इलाके में सनसनी का माहौल है. बताया जाता है कि मनेर के दरवेशपुर गंगा नदी के पास एआरएल ईंट भट्ठा में मजदूरी करने वाले झारखंड, गुमला, विशुनपुर, देवगनी के निवासी सूकुरु उरांव के पुत्र सूरज उरांव उर्फ उमेश उरांव के साथ काम करने के दौरान 3 मजदूरों के साथ कुछ पैसे व मोबाइल फोन को लेकर देर रात विवाद हो गया. विवाद के दौरान मारपीट होने लगी.
गंगा नदी में चला सर्च अभियान
मारपीट के क्रम साथियों ने ईंट से कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या के बाद भयवश साक्ष्य छुपाने के नियत से शव को गंगा नदी में बहा दिया. वही घटना की सूचना भट्ठा के मालिक ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम को जानकारी दी. पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ के हवलदार संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में लगभग 4 घंटे तक गंगा नदी में सर्च अभियान चलाया, लेकिन शव बरामद नहीं हो सका है. मामले में शामिल सभी 3 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी हुई है. हालांकि देर शाम तक मृतक के संबंधियों द्वारा किसी प्रकार की थाने में आवेदन नहीं दी गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें