गुरदासपुर जिले के बटाला के गांव सेखवां के निकट बुधवार की रात को हुए एक सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रॉली पर पराली की गाठें लदी हुई थी। अचानक गाठें खुलकर नीचे एक कार के ऊपर गिर गई, जिससे कार एक अन्य कार से टकरा गई।
बता दें कि बटाला के अधीन आते गांव सेखवां के पास बुधवार की रात को हुए एक सड़क दुर्घटना के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बटाला के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर दो व्यक्तियों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया है। मृतकों में दो सगे साढू बताए जा रहे है।

करेट कार पर अचानक गाठें खुलकर गिर गई
हादसे संबंधी जानकारी देते हुए डीएसपी हरि कृष्ण ने बताया कि बुधवार की रात को गांव सेखवां के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली डैंप से सड़क पर चढ़ रही थी। जिस पर पराली की गांठें लदी हुई थी। बटाला रोड से आ रही करेट कार पर अचानक गाठें खुलकर गिर गई। इसके बाद कादियां की तरफ से आ रही अन्य कार के साथ टकरा गई। जिससे इस हादसे में तीन व्यक्ति सुरजीत सिंह निवासी गांव पंजगराईयां व राजेश निवासी मिश्रापुरा (दोनों साढू) और कर्ण कुमार निवासी गांव गोहत की मौत हो गई, जबकि छह व्यक्ति सरवन कुमार, गुरप्रीत सिंह, सरबजीत सिंह, सुरेश कुमार, रमेश कुमार और सरवन लाल घायल हो गए।
- अय्याशी के चक्कर में एक और सौरभ की बलि, प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, ऐसी खुली आरोपियों की पोल
- बीजेपी-AAP पोस्टर वॉर: AAP का पलटवार, कपिल मिश्रा का पोस्टर शेयर कर, लिखा-‘गुरुओं का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’
- ज्वेलरी शॉप के बेसमेंट में घुसकर पार किया 25 किलो चांदी के साथ ढाई लाख रुपए नगद, व्यापारियों में मचा हड़कंप…
- दलित एजेंडे पर BJP MLA रामेश्वर बोले: MP में जातिगत और हिंदू-मुस्लिम संघर्ष दिग्विजय ने शुरू करवाया, किसी को सीएम बनने नहीं दिया, जीतू को भी दे रहे पटकनी
- पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग ने 14 साल की सिख लड़की का गैंगरेप कराया: विरोध करने पर फ्लैट में बंद किया; 200 सिखों ने घेरा डालकर छुड़ाया


