गुरदासपुर जिले के बटाला के गांव सेखवां के निकट बुधवार की रात को हुए एक सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रॉली पर पराली की गाठें लदी हुई थी। अचानक गाठें खुलकर नीचे एक कार के ऊपर गिर गई, जिससे कार एक अन्य कार से टकरा गई।
बता दें कि बटाला के अधीन आते गांव सेखवां के पास बुधवार की रात को हुए एक सड़क दुर्घटना के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बटाला के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर दो व्यक्तियों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया है। मृतकों में दो सगे साढू बताए जा रहे है।

करेट कार पर अचानक गाठें खुलकर गिर गई
हादसे संबंधी जानकारी देते हुए डीएसपी हरि कृष्ण ने बताया कि बुधवार की रात को गांव सेखवां के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली डैंप से सड़क पर चढ़ रही थी। जिस पर पराली की गांठें लदी हुई थी। बटाला रोड से आ रही करेट कार पर अचानक गाठें खुलकर गिर गई। इसके बाद कादियां की तरफ से आ रही अन्य कार के साथ टकरा गई। जिससे इस हादसे में तीन व्यक्ति सुरजीत सिंह निवासी गांव पंजगराईयां व राजेश निवासी मिश्रापुरा (दोनों साढू) और कर्ण कुमार निवासी गांव गोहत की मौत हो गई, जबकि छह व्यक्ति सरवन कुमार, गुरप्रीत सिंह, सरबजीत सिंह, सुरेश कुमार, रमेश कुमार और सरवन लाल घायल हो गए।
- मातम में बदली शादी की खुशियां: बारात आते ही लड़की के भाई को ट्रक ने कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन को फूंक दिया
- 700 करोड़ के स्टील प्लांट का विरोध तेज, ग्रामीणों से लेकर कांग्रेस ने जताई आपत्ति… BJP विधायक बोले प्रबंधन से होगी बात
- सीमा कब जाएगी ‘सीमा पार’? पहलगाम के बीच लोगों के बीच सीमा हैदर को लेकर छिड़ी बहस, वकील ने पक्ष में कह दी चौंकाने वाली बात
- अटारी बॉर्डर से पाकिस्तानी को भेजा जा रहा था उनके देश, दिल का दौरा पड़ने से मौत
- ‘यही समय है, सही समय है… लहरें और आनी बाकी हैं’, WAVES समिट का PM मोदी ने किया उद्घाटन, बोले- सिनेमा देश की संस्कृति की आवाज है