गुरदासपुर जिले के बटाला के गांव सेखवां के निकट बुधवार की रात को हुए एक सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रॉली पर पराली की गाठें लदी हुई थी। अचानक गाठें खुलकर नीचे एक कार के ऊपर गिर गई, जिससे कार एक अन्य कार से टकरा गई।
बता दें कि बटाला के अधीन आते गांव सेखवां के पास बुधवार की रात को हुए एक सड़क दुर्घटना के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बटाला के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर दो व्यक्तियों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया है। मृतकों में दो सगे साढू बताए जा रहे है।

करेट कार पर अचानक गाठें खुलकर गिर गई
हादसे संबंधी जानकारी देते हुए डीएसपी हरि कृष्ण ने बताया कि बुधवार की रात को गांव सेखवां के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली डैंप से सड़क पर चढ़ रही थी। जिस पर पराली की गांठें लदी हुई थी। बटाला रोड से आ रही करेट कार पर अचानक गाठें खुलकर गिर गई। इसके बाद कादियां की तरफ से आ रही अन्य कार के साथ टकरा गई। जिससे इस हादसे में तीन व्यक्ति सुरजीत सिंह निवासी गांव पंजगराईयां व राजेश निवासी मिश्रापुरा (दोनों साढू) और कर्ण कुमार निवासी गांव गोहत की मौत हो गई, जबकि छह व्यक्ति सरवन कुमार, गुरप्रीत सिंह, सरबजीत सिंह, सुरेश कुमार, रमेश कुमार और सरवन लाल घायल हो गए।
- पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी का हुआ अंतिम संस्कार, पिता मोहिंदर सिंह केपी ने बेटे को दी मुखाग्नि
- कल से शुरू होगा दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन, जानें कितना देना होगा किराया?
- प्रसिद्ध हास्य-व्यंग्य के कवि सुरजीत नवदीप का निधन, सीएम साय ने जताया शोक, कहा – उनका जाना हिंदी साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति
- एसडीएम ऑफिस में घूसखोरी का पर्दाफाश, निगरानी विभाग ने लाखों की रिश्वत लेते पकड़ा, जानें पूरा मामला
- छत्तीसगढ़ में 17 सितंबर से शुरू होगा ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025’: डिप्टी CM साव ने सभी महापौरों और निकाय अध्यक्षों को लिखा पत्र, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के तहत अभियान का क्रियान्वयन करने दिए निर्देश