
सोहराब आलम, मोतिहारी. जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर आज मोतिहारी पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और बिहार चुनाव को लेकर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. पीके तेजस्वी यादव के विधानसभा राघोपुर से चुनाव लड़ने सकते हैं.
तेजस्वी के खिलाफ लड़ सकते हैं चुनाव
पीके ने कहा कि, हमारी पार्टी 243 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, खुद के चुनाव लड़ने पर कहा कि, कार्यकर्ताओ ने राघोपुर से मुझे चुनाव लड़ने का सुझाव दिया है. गौरतलब है कि राघोपुर नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का गढ़ है. वहीं, पीके के इस बयान के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि वह तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.
‘अब सीएम नहीं बनने वाले हैं नीतीश’
प्रशांत किशोर ने इस दौरान सीएम नीतीश पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि, एनडीए ने नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ने का एलान नहीं किया है. नवंबर के बाद नीतीश बिहार के सीएम नहीं बनेंगे. पीएम मोदी और अमित शाह ने भी चेहरे की घोषणा नहीं की है. उन्होंने कहा कि, चुनाव बाद अगर बीजेपी जीतती है, तो सीएम का चेहरा बदल जाएगा. आज हम दावा कर रहे है कि नीतीश जी सीएम अब नही बनने वाले हैं.
243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जन सुराज
बता दें कि चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर अब सक्रिय रूप से राजनीति में हैं. हालही में 4 सीटों पर हुए बिहार उपचुनाव में उन्होंने सभी सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा था. हालांकी उन्हें सभी सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, अब उन्होंने सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी की वह विधानसभा में कितनी सीट जीतने में सफल होते हैं.
ये भी पढ़ें- ‘लक्ष्मण रेखा पार कर रहा विपक्ष’, दिलीप जायसवाल का तेजस्वी पर बड़ा हमला, मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने की दी सलाह
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें