राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने बेटे के संगीत समारोह में जमकर डांस किया। उन्होंने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ बॉलीवुड गाने पर ठुमके लगाए। इसका वीडियो भी सामने आया है। आज राजस्थान के जोधपुर में कार्तिकेय और अमानत की शादी होगी। शादी के माहौल में पूरे परिवार में उत्साह है।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान के संगीत समारोह में डांस किया। उन्होंने अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ बॉलीवुड के गाने ‘तारीफ करूं क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया’ और ‘तुमको हमारी उमर लग जाए’ जैसे गानों पर ठुमके लगाए। शादी के माहौल में पूरे परिवार में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: फोटो दिखाओ और 1 लाख का इनाम पाओ… MP के मंत्री ने किया ऐलान, कहा- विधायक और मंत्री बने 1 साल हो गया एक बार भी…

राजस्थान के जोधपुर में होगी शादी

आज गुरुवार को शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय की शादी अमानत से होगी। राजस्थान के जोधपुर के ऐतिहासिक उम्मेद भवन पैलेस में दोनों सात फेरे लेंगे। उम्मेद भवन पैलेस को विशेष तौर से सजाया गया है। केंद्रीय मंत्री की शादी में कई राज्यों के सीएम, राज्यपाल समेत केंद्र और राज्य के कई मंत्री शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: Rajasthan News: जोधपुर में आज शादी के बंधन में बंधेंगे शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय, कई दिग्गज होंगे शामिल

कौन है अमानत बंसल

अमानत बंसल, प्रसिद्ध शूज निर्माता कंपनी लिबर्टी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी है। अमानत बंसल ने लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी की पढ़ाई की है। अमानत और कार्तिकेय की की सगाई बीते साल 17 अक्टूबर को दिल्ली में हुई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H