
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के संकल्प के बाद अब राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बड़ा ऐलान किया हैं। उन्होंने कहा कि फोटो दिखाओ और एक लाख रुपये का इनाम ले जाओ। नरेंद्र शिवाजी ने कहा कि विधायक और मंत्री बने एक साल हो गया लेकिन एक बार भी बिना सीट बेल्ट के गाड़ी नहीं चलाई।
एमपी में हूटर मुहिम के बीच लोक स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने एक लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मैं गाड़ी में बैठते ही सबसे पहले सीट बेल्ट लगाता हूं। विधायक और मंत्री बने एक साल हो गया, एक बार भी बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी नहीं चलाया हूं।
ये भी पढ़ें: एक साल तक बिना प्रेस किए कपड़ा पहनेंगे ऊर्जा मंत्री: प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लिया संकल्प, बताई ये वजह…
मंत्री ने कहा कि मैंने तो कह रखा है कि गाड़ी में बिना सीट बेल्ट का मेरा फोटो दिखाओ और इनाम ले जाओ। मुझे किसी ने बिना सीट बेल्ट के गाड़ी में देखा है तो एक लाख का इनाम दूंगा। आपको बता दें कि हाल ही में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने संकल्प लिया था। उन्होंने एक साल तक बिना प्रेस किए हुए कपड़े पहनने की प्रण लिया है।
ये भी पढ़ें: रील बनाने वाले को मिलेगा 2 लाख का इनाम, सरकार ने किया ऐलान, बस करना होगा ये काम…
मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि ऐसा इसलिए ताकि बिजली की बचत की जा सके। ऊर्जा मंत्री का मानना है कि एक ड्रेस को प्रेस करने में आधा यूनिट बिजली जलती है और इससे प्रदूषण होता है। अब राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के इस ऐलान की प्रदेशभर में चर्चा हो रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें