रणधीर परमार, छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां TI ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. यह घटना ओरछा थाना क्षेत्र की है.

इसे भी पढ़ें- कोयला खदान में बड़ा हादसा: स्लैब गरने से मलबे में दबे कई मजदूर, राहत और बचाव कार्य जारी…

दरअसल, कोतवाली थाने में पदस्थ टीआई अरविंद कुजूर ने पेप्टेक टाउन स्थित अपने आवास में मौत को गले लगाया लिया. काम के दबाव के चलते खौफनाक कदम उठाने की आशंका जताई जा रही है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अगम जैन, विधायक ललिता यादव भी घटनास्थल पर पहुंची हैं. फिलहाल, पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- लाल टिपारा गौशाला में लगी भीषण आग: मौके पर पहुंची दमकल की टीम, आगजनी की घटना से मचा हड़कंप